25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजदूरों व नेपाली प्रहरी के बीच झड़प

मैनाटांड़ : सीमा से सटे भंगहा थाना क्षेत्र के गदीयानी गांव से सटे ओरिया नदी से बालू निकासी को लेकर नेपाली प्रहरी, एसएसबी के जवान व मजदूर आपस में उलझ गये. घटना गुरूवार की अहले सुबह की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय मजदूर ओरिया नदी से बालू की निकासी कर रहे थे. तभी दर्जनाधिक […]

मैनाटांड़ : सीमा से सटे भंगहा थाना क्षेत्र के गदीयानी गांव से सटे ओरिया नदी से बालू निकासी को लेकर नेपाली प्रहरी, एसएसबी के जवान व मजदूर आपस में उलझ गये. घटना गुरूवार की अहले सुबह की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय मजदूर ओरिया नदी से बालू की निकासी कर रहे थे. तभी दर्जनाधिक नेपाली प्रहरी के जवान गुट बना कर नदी के तट पर पहुंच गये और बालू निकासी हेतु मना करने लगे.

नेपाली जवानों का कहना था कि बालू निकासी नेपाल की सीमा से हो रही है. इधर भारतीय मजदूर भी जिद पर अड़े थे कि बालू निकासी का क्षेत्र भारतीय सीमा में पड़ता है.

इसी बीच नेपाली प्रहरी व मजदूर आपनस में उलझ गये. घटना की सूचना पर पहुंचे एसएसबी जवान से भी नेपाली प्रहरी के जवान तु-तु-मै-मै करने गले. स्थिति बिगड़ता देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना भंगहा थाना को दी. सूचना पर पहुंचे भंगहा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. इधर थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है. मजदूरों को भारतीय सीमा से ही बालू निकासी हेतु आदेशित किया गया है. बताते चले कि विगत तीन दिन पूर्व भी नेपाली प्रहरी के जवान व मजदूरों के बीच झड़प हुई थी.

पुलिस के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बैरिया. पुलिस के खिलाफ बगही-भितहा पुल के समीप ग्रामीणों ने सड़क जाम किया. ग्रामीण लालबाबू चौधरी, बिरबल चौधरी, चोकट चौधरी समेत दर्जनों लोगों ने आरोप लगाया कि प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पैसा का मांग किया जाता है. मामला कोई भी बिना पैसे की प्राथमिकी दर्ज नहीं होती है. काफी देर तक सड़क पर डटे रहे. स्थानीय लोगों के पहल आक्रोशितों का गुस्सा ठंडा हुआ और सड़क से जाम हटाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें