Advertisement
बैरिया सीओ-जमादार पर हमला, सिर फोड़ा व हाथ तोड़ा, चार घंटे रहे बंधक
बैरिया (प.चं.) : लौकरिया पंचायत के पांडेय टोला गांव में मंगलवार को अतिक्रमण हटाने गये बैरिया सीओ व जमादार पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. घटना में सीओ अभिषेक आनंद का सिर फट गया और बायां हाथ भी टूट गया. उसके बाद मौके पर पहुंचे जमादार रवींद्र कुमार सिंह को लोगों ने बंधक बना लिया. […]
बैरिया (प.चं.) : लौकरिया पंचायत के पांडेय टोला गांव में मंगलवार को अतिक्रमण हटाने गये बैरिया सीओ व जमादार पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. घटना में सीओ अभिषेक आनंद का सिर फट गया और बायां हाथ भी टूट गया.
उसके बाद मौके पर पहुंचे जमादार रवींद्र कुमार सिंह को लोगों ने बंधक बना लिया. वहीं, मारपीट के दौरान अंबिका महतो व उनकी पत्नी चंदा देवी भी घायल हो गयी. लाठी-डंडा से लैस ग्रामीणों ने सीओ व जमादार को करीब चार घंटे तक बंधक बनाये रखा.
घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम सुनील कुमार, मुख्यालय डीएसपी नागेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर नवीन मिश्र बैरिया, श्रीनगर, नौतन, मुफस्सिल व नगर थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. बंधक बने सीओ व जमादार को मुक्त कराया. घायल सीओ अभिषेक आनंद को अधिकारियों ने इलाज के लिए बेतिया एमजेके हॉस्पिटल में भरती कराया. एसडीएम सुनील कुमार ने बताया कि स्थिति को सामान्य कर लिया गया है. प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों पर हमला करने वालों को चिह्न्ति किया जा रहा है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
ग्रामीणों के अनुसार, अरुण कुमार पांडेय की जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए सीओ व जमादार पहुंचे थे. इस दौरान कहासुनी शुरू हुई, तो सीओ के निर्देश पर पुलिस ने अतिक्रमण के आरोपित अंबिका महतो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इसका ग्रामीणों ने विरोध किया. बताते हैं कि इसी बीच कुछ लोगों ने मौके पर आगजनी कर दी. इससे स्थिति और बिगड़ गयी. हालात को काबू करने के दौरान सीओ व मौके पर मौजूद पुलिसवालों पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया.
ग्रामीण पथराव करने लगे लगे. इसी दौरान सीओ से सिर पर एक ईट लग गयी, जिससे उनका सिर फट गया. इसके बाद ग्रामीणों ने सीओ की जम कर पिटाई कर दी. इसी बीच जमादार रवींद्र कमार सिंह मौके पर पहुंचे, तो उन्हें भी सीओ के साथ ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. ग्रामीणों का कहना था कि अधिकारियों की वजह से स्थिति बिगड़ी है. वो प्रशासन के खिलाफ बोल रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement