Advertisement
नप सभापति पर 25 को आ सकता है अविश्वास!
बेतिया : नगर के सभापति के कुरसी पर अविश्वास आने की संभावना प्रबल हो गयी है. सभापति जनक साह के पद के विरोधी पार्षदों ने सोमवार को संत तरेसा स्कूल के समीप एक महत्वपूर्ण बैठक की. यह बैठक एक काफी पुराने पार्षद के आवास पर हुई. इस दौरान विरोधी पार्षदों ने सभापति के पद अविश्वास […]
बेतिया : नगर के सभापति के कुरसी पर अविश्वास आने की संभावना प्रबल हो गयी है. सभापति जनक साह के पद के विरोधी पार्षदों ने सोमवार को संत तरेसा स्कूल के समीप एक महत्वपूर्ण बैठक की. यह बैठक एक काफी पुराने पार्षद के आवास पर हुई. इस दौरान विरोधी पार्षदों ने सभापति के पद अविश्वास लाने का निर्णय लिया.
इसके लिए 23 व 25 जून की तिथि भी निर्धारित हुई. इसमें ज्यादा संभावना हैं कि 25 जून को ही अविश्वास आयेगा.
अधिवक्ता अविश्वास की तिथि करेंगे तय
पूर्व उपसभापति सह भाजपा नेता जो वर्तमान में भी पार्षद है उनकी मानें तो अविश्वास पर कानूनी सलाह भी ली जा रही है. पिछली बार अविश्वास के तिथि 22 जून थी. इसको लेकर संशय है. इस पर कानूनी सलाह जानकार अधिवक्ताओं से ली जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement