Advertisement
वाल्मीकिनगर-पनियहवा के बीच टूटी पटरी, देर से चलीं कई ट्रेनें
बगहा/हरनाटांड़ : मुजफ्फरपुर : वाल्मीकि नगर रोड व पनियहवा के बीच रेलवे ट्रैक में तकनीकी खराबी आने के कारण रविवार रात 8:32 बजे के बाद से नरकटियागंज – गोरखपुर रेल खंड में करीब पौने पांच घंटे के लिए रेल परिचालन बाधित रहा. आसपास के स्टेशन नरकटियागंज, हरिनगर,बगहा एवं यूपी के पनियहवा के साथ कई अन्य […]
बगहा/हरनाटांड़ : मुजफ्फरपुर : वाल्मीकि नगर रोड व पनियहवा के बीच रेलवे ट्रैक में तकनीकी खराबी आने के कारण रविवार रात 8:32 बजे के बाद से नरकटियागंज – गोरखपुर रेल खंड में करीब पौने पांच घंटे के लिए रेल परिचालन बाधित रहा. आसपास के स्टेशन नरकटियागंज, हरिनगर,बगहा एवं यूपी के पनियहवा के साथ कई अन्य स्टेशनों पर करीब दर्जन भर गाड़ियों को रोकना पड़ा. काफी मशक्कत के बाद रात के 13: 20 बजे ट्रेन परिचालन चालू किया गया.
लेकिन अभी भी वाल्मीकिनगर रोड से लेकर पनिअहवा रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेनें कौशन पर चल रही है. दोनों स्टेशन के बीच ट्रेन की रफ्तार 20 किमी के आसपास है. वाल्मीकिनगर रोड रेलवे स्टेशन के सहायक अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि ट्रैक को ठीक किया जा रहा है. इस वजह से गाड़ियां कौशन पर चलायी जा रही हैं.
रात में परेशान हुए यात्री
देर रात बनारस व समस्तीपुर मंडल के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंच कर ट्रैक को दुरुस्त करने में जुट गये. पनियहवा स्टेशन पर 55030 पैसेंजर, हरि नगर में 55007 अप, 55023 अप नरकटियागंज में आनन-फानन में रोका गया. जन नायक 15211 को कपरपुरा व व 55015 को मुजफ्फरपुर में ही रोक दिया गया. इस दौरान यात्रा ियों को काफी परेशानी हुई. सैकड़ों यात्री रेल खंड खुलने के इंतजार में विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर बैठे रहे. लंबी दूरी की ट्रेनों के परिचालन पर बुरा असर पड़ा
कैसे टली दुर्घटना
वाल्मीकि नगर रोड रेलवे स्टेशन से रविवार की रात 8:32 बजे डीसीएम मालगाड़ी पनियहवा के लिए खुली. जब ट्रेन पनियहवा स्टेशन के होम सिंग्नल के समीप पहुंची तो चालक ने इंजन में झटका महसूस किया.मसलन, रेलवे ट्रैक टूटा हुआ था. मालगाड़ी के चालक एस.के. सुमन ने तुरंत पनियहवा स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार को इसकी जानकारी दी. स्टेशन मास्टर ने होम सिंग्नल के समीप देखा तो रेल लाइन का ट्रैक लगभग पांच इंच तक टूट गया था.
जिसकी जानकारी बनारस रेलखंड के कंट्रोल रूम और वाल्मीकि नगर रोड रेलवे स्टेशन में दिया. इसके बाद रेल परिचालन बंद कर दिया गया. वरीय रेल अधिकारी के निर्देश पर पीडब्लूआइ जीवन पासवान के नेतृत्व में टीम स्थल पर पहुंची. टीम ने रेल लाइन को काट कर ठीक किया. करीब 13:05 बजे रात में रेल लाइन को ठीक किया गया. 13:20 बजे बेतिया डीसीएम मालगाड़ी पनियहवा से वाल्मीकि नगर रोड के लिए चली
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement