28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनमानी पर भड़के लोग,बंधक बनाया

बथवरिया (बगहा) : लौरिया-बगहा मुख्यमार्ग में चौतरवा चौक पर साइड लेने को लेकर दारोगा व ट्रक चालक में गुरुवार की दोपहर कहासुनी हो गयी. इसके बाद क्या था, दारोगा जी को ताव आ गया, उन्होंने रिवाल्वर निकाली और उसके बट से ट्रक चालक के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसका माथा फट गया. दारोगा […]

बथवरिया (बगहा) : लौरिया-बगहा मुख्यमार्ग में चौतरवा चौक पर साइड लेने को लेकर दारोगा व ट्रक चालक में गुरुवार की दोपहर कहासुनी हो गयी. इसके बाद क्या था, दारोगा जी को ताव आ गया, उन्होंने रिवाल्वर निकाली और उसके बट से ट्रक चालक के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसका माथा फट गया. दारोगा जी की तैनाती भितहां थाने में हैं, उनका नाम केडी खतइन है.
घटना के बाद गुस्साये लोगों ने दारोगा को घेर लिया और हंगामा करने लगे. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस दारोगा को अपने साथ ले जाना चाहती थी, लेकिन लगभग दो घंटा तक लोगों ने उसको बंधक बनाये रखा. इस दौरान पुलिल की एक नहीं चली.
बताया जाता है कि ट्रक चालक रामू यादव चौतरवा थाने के धरमकता गांव का रहने वाला है. वह सीमेंट लेकर चौतरवा के अन्नपूर्णा ट्रेडर्स आया था.
चौतरवा चौक के राव मार्केट के समीप ट्रक घुमा रहा था. इसी दौरान बाइक से भितहा थाने के दारोगा केडी खतईत गुजरे. चूंकि ट्रक दुकान के समाने खड़ा करने के लिए घुमाया जा रहा था, इस वजह से थोड़ी देर के लिए सड़क पर आवागमन बाधित हो गया. इससे नाराज दारोगा ट्रक चालक को भला-बुरा कहने लगे. दारोगा सादे लिबास में थे. इस लिए ट्रक चालक भी उलझ गया. दोनों में हाथापाई होने लगी. दारोगा ने अपने सर्विस रिवाल्वर के बट से ट्रक चालक के सर पर वार किया. वह लहूलुहान हो गया.
उसके बाद दुकानदारों का गुस्सा भड़क गया. ट्रक चालक के स्थानीय होने के कारण गांव के लोग मौके पर जुट गये.
इधर, घायल चालक का स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया. बंधक बने दारोगा को जब स्थानीय पुलिस छोड़ने की बात कह रही थी, तो लोग एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे. मामले की सूचना एसपी को दी गयी, जिसके बाद एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझाया, जिसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया और बंधक दारोगा को छोड़ा. एसपी शफीउल हक ने कहा कि हमें मामले की जानकारी है. हमने एसडीपीओ को जांच का जिम्मा दिया है. उनकी रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई होगी.
फूहड़ गीत रुकवाने गये थे, ट्रैक्टर चालकों ने पीटा
बेतिया : नौतन बाजार स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के समीप गुरुवार को अश्लील गाना बजाने की जांच करने गये जमादार (एएसआइ) कैलाश यादव पर ट्रैक्टर चालकों ने हमला बोल दिया. हमले में जमादार कैलाश यादव जख्मी हो गये. उन्हें पहले नौतन पीएचसी में भरती कराया गया, वहां से चिकित्सकों ने बेतिया रेफर कर दिया. जख्मी जमादार को एमजेके हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. नौतन थानाध्यक्ष यूसुफ अंसारी ने बताया, घायल जमादार कैलाश का इलाज मोतिहारी के निजी हॉस्पिटल रहमानिया में चल रहा है.
बताया जाता है कि जमादार गुरुवार को नौतन बाजार के सरस्वती शिशु मंदिर के पास अश्लील गाना बजाने की जांच करने के लिए गये थे. स्कूल के प्रधानाध्यपक लालबाबू प्रसाद यादव ने इस संबंध में लिखित शिकायत की थी. जमादार जब वहां पहुंचे, तो देखा कि दर्जनों ट्रैक्टर-टेलर बालू लदे खड़े हैं. इन पर लगे डेक के माध्यम से अश्लील गाना बजाया जा रहा है, जब वह ट्रैक्टर चालकों को डाटना शुरू किये, तो चालक उग्र हो गये. जमादार पर हमला बोल दिया. इसमें दोनों पक्षों की ओर से मारपीट शुरू हो गयी. जमादार सहित ट्रैक्टर चालक भी जख्मी हो गये.
छह पर प्राथमिकी, दो गिरफ्तार
जख्मी जमादार ने घटना के बाद छह लोगों के खिलाफ नौतन थाना में प्राथमिकी करायी है. इसमें ओम प्रकाश यादव, रामाज्ञा यादव, आत्मा यादव, परशुराम यादव, मकरध्वज यादव, चंदन यादव नामजद हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रामाज्ञा यादव व परशुराम यादव को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी भी घायल हैं. पुलिस की निगरानी में दोनों का इलाज एमजेके अस्पताल में चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें