Advertisement
जिला परिषद से विधान परिषद में जाने की है पूरी तैयारी !
बेतिया : विधान परिषद के पश्चिमी चंपारण सीट पर विभिन्न राजनीति दल के उम्मीदवारों की सूची लगभग फाइनल हो गयी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एनडीए गंठबंधन के उम्मीदवार के रूप में जिला परिषद के उपाध्यक्ष संतोष कुमार राव उर्फ बबलू राव व यूपीए गंठबंधन के उम्मीदवार राजेश राम हो सकते हैं. राजेश […]
बेतिया : विधान परिषद के पश्चिमी चंपारण सीट पर विभिन्न राजनीति दल के उम्मीदवारों की सूची लगभग फाइनल हो गयी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एनडीए गंठबंधन के उम्मीदवार के रूप में जिला परिषद के उपाध्यक्ष संतोष कुमार राव उर्फ बबलू राव व यूपीए गंठबंधन के उम्मीदवार राजेश राम हो सकते हैं. राजेश राम इस क्षेत्र से दूसरी बार जीत कर एमएलसी हैं.
वही नये उम्मीदवार के रूप में एनडीए के संभावित प्रत्याशी बब्लू राव हैं. जो इससे पहले बसपा के टिकट पर लौरिया विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं. बताया जाता है कि बब्लू राव भाजपा पार्टी के नेता सह एक बड़े अधिकारी के करीबी बताये जा रहे हैं. उन्हीं की बदौलत इनका नाम ज्यादा चर्चा में है. ऐसे पार्टी ने उम्मीदवार के रूप में फाइनल घोषणा नहीं की है. इससे तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गरम है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement