Advertisement
महिलाओं ने दी अंतिम चेतावनी
बालू के अवैध खनन को रोकने के लिए महिलाएं हुईं गोलबंद बगहा/हरनाटांड़ : बगहा दो प्रखंड के काला बरवा गांव के समीप से बहती ङिाकरी नदी से बालू के खनन को रोकने के लिए गांव के पुरुष सदस्य पिछले एक माह से संघर्ष कर रहे थे. अचानक शनिवार को काला बरवा गांव की सैकड़ों महिलाएं […]
बालू के अवैध खनन को रोकने के लिए महिलाएं हुईं गोलबंद
बगहा/हरनाटांड़ : बगहा दो प्रखंड के काला बरवा गांव के समीप से बहती ङिाकरी नदी से बालू के खनन को रोकने के लिए गांव के पुरुष सदस्य पिछले एक माह से संघर्ष कर रहे थे. अचानक शनिवार को काला बरवा गांव की सैकड़ों महिलाएं गोलबंद हो गयीं और गांव से करीब आधे किमी दूर ङिाकरी नदी में हो रहे बालू खनन को रोकने के लिए पहुंच गयी. वहां कथित तौर पर बालू के खनन के कारोबार को बढ़ावा देने के लिए एक समिति का गठन किया गया है.
समिति के लोग भी बालू की लोडिंग करने वाले लोगों से प्रति टायर गाड़ी या टेलर नजराना की वसूली करते हैं. ऐसे में संवेदक के बजाय ये समिति वाले हीं जब भी बालू खनन रोकने की बात होती है तो उग्र हो जाते हैं. चूंकि ये लोग भी गांव के हीं हैं, ऐसे में तनातनी की नौबत आ जाती है. शनिवार को भी कुछ ऐसा हीं हुआ. गांव की महिलाएं बालू का खनन रोकवाने गयी तो वहां समिति वालों ने विरोध कर दिया. बाद में संवेदक राणा सिंह के समझाने से मामला शांत हुआ.
संवेदक ने कहा कि यदि रैयत नहीं चाहेगा तो उसकी भूमि से बालू की निकासी नहीं होगी. लेकिन रैयत की इच्छा अगर अपने खेत से बालू की निकासी कराने की है तो उसे कोई नहीं रोक सकता. इस प्रकार विवाद होते-होते टला.
सिंचाई के काबिल नहीं रही झिकरी नदी
झिकरी नदी में बालू के खनन के विरोध में उग्र हुई महिलाओं ने आरोप लगाया कि अब झिकरी नदी सिंचाई के काबिल भी नहीं रही.
पहले इस नदी से किसान अपने खेतों की सिंचाई करते थे. लेकिन बालू के लगातार खनन की वजह से नदी का तल नीचे आ गया है. फलत: नदी में बाढ़ का खतरा भी बढ़ गया है.
साथ हीं कटाव का भी भय रहता है. बालू के खदान में खनन रोकवाने पहुंची सैकड़ों महिलाओं का नेतृत्व श्रीमती देवी, सरस्वती देवी, महेश्वरी देवी , आशिया देवी एवं सुनैना देवी ने किया. हालांकि जब महिलाएं उग्र हो कर खदान की ओर चली तो गांव के पुरुष भी भारी संख्या में वहां पहुंच गये. खनन रोकने को लेकर एक ज्ञापन डीएम को भेजा गया.
विधायक से शिकायत
कालाबरवा गांव की महिलाओं ने झिकरी नदी में अवैध ढंग से बालू का खनन किये जाने के विरोध में शिकायत की. विधायक ने गांव के लोगों की शिकायतों को गंभीरता के साथ सुना और कहा कि इस संबंध में मैं वरीय अधिकारियों से बात करूंगा. किसी भी परिस्थिति में बालू का अवैध खनन नहीं होने दिया जायेगा. गांव की सुरक्षा पर खतरा नहीं आने दिया जायेगा. उसके बाद गांव के लोगों ने विधायक राजेश सिंह जिंन्दाबाद, नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement