नरकटियागंज : मतदाताओं को अपने अधिकार के लिए जागरूक करने के लिए शनिवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. जागरूकता रैली का नेतृत्व अंचलाधिकारी अवधेश प्रसाद ने किया़
जिसमें सीडीपीओ किरण कुमारी,आपूर्ति पदाधिकारी रामायण चौधरी, सीआई वीरेंद्र नारायण प्रभाकर, बीएलओ प्रकाश कुमार, प्रदीप कुमार एवं शिक्षक सुरेश कुमार समेत प्रखंड, अंचल एवं आइसीडीएस के कर्मी मौजूद थे. जागरूकता रैली में शामिल लोग कल मतदान केंद्र पर आना है और अपना नाम जोड़वाना है तथा वोट है अनमोल,वोट देना जरूर जैसे नारे लगाते हुए अनुमंडल कार्यालय से नगर के प्रमुख सड़कों से होते हुए अस्पताल चौक तक पहुंच़े अंचलाधिकारी अवधेश प्रसाद ने बताया कि रविवार को सभी मतदान केंद्रों पर कैंप का आयोजन किया गया है़
मतदाता कैंप के माध्यम से छुटे नामों को जुड़वा सकते हैं या किसी प्रकार की त्रुटि में सुधार करवा सकते हैंइससे पूर्व भी मतदान केंद्रों पर एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया था लेकिन जागरूकता एवं जानकारी के अभाव में अधिकांश मतदान केंद्रों पर मतदाता नहीं पहुंच पाये थ़े इस बार कैंप का प्रचार प्रसार जोर शोर से किया जा रहा है जिससे मतदान केंद्रों पर ज्यादा से ज्यादा संख्या मतदाता उपस्थित हो कर नाम जोड़वाने एवं उसमें सुधार करा सकें