Advertisement
महिला पुलिस कसेगी अपराध पर नकेल
बेतिया : जिले के थानों पर महिला सिपाही जल्द ही कमान संभालने वाली हैं. डेढ़ माह के भीतर उनके बदन पर खाकी सज जायेगी. असर होगा कि महिला व बच्चों से जुड़े अपराध पर अंकुश लगेगा. आपराधिक मामलों के अनुसंधान में भी काफी सहूलियत मिलेगी. पुलिस कप्तान सौरभ कुमार शाह ने बताया कि नये बहाल […]
बेतिया : जिले के थानों पर महिला सिपाही जल्द ही कमान संभालने वाली हैं. डेढ़ माह के भीतर उनके बदन पर खाकी सज जायेगी. असर होगा कि महिला व बच्चों से जुड़े अपराध पर अंकुश लगेगा.
आपराधिक मामलों के अनुसंधान में भी काफी सहूलियत मिलेगी. पुलिस कप्तान सौरभ कुमार शाह ने बताया कि नये बहाल हुए पुलिस बल के जवानों की एक-डेढ़ माह के अंदर प्रशिक्षण समाप्त होने वाला है. प्रशिक्षण में महिलाएं भी शामिल हैं. प्रशिक्षण समाप्त होते जिले को 90 महिला पुलिस मिल जायेंगी. महिला पुलिस मिलने के बाद आपराधिक घटनाओं में संलिप्त महिलाओं पर कानूनी कार्रवाई करने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. एसपी ने बताया कि महिला पुलिस की कमियों को लेकर पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखा गया है. मुख्यालय ने महिला पुलिस की तैनाती की स्वीकृति भी दे दी है.
पौने 10 लाख महिलाएं, सिपाही महज नौ
निर्वाचन में आधी आबादी की संख्या 9 लाख 72 हजार 898 को पार कर गयी है. इसके एवज में जिले में महज नौ महिला सिपाही की ही तैनाती है. पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस नहीं होने के कारण महिलाओं द्वारा किये गये अपराध पर कार्रवाई में कुछ दिक्कतें आती हैं. लेकिन पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में पुलिस उसे बखूबी निभाने की प्रयास करती है.
‘घर में घुसे तो लगा दूंगी आरोप’
पुलिस की माने,तो आपराधिक प्रवृति की महिलाएं काफी हद तक ढोंग करती हैं. महिला पुलिस नहीं होने के चलते उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाते हैं. घर में घुसने पर आरोप लगाने की धमकी दी जाती है.
महिला थाने में पुरुष दारोगा
जिले में महिला पुलिस की कमी इतनी है कि महिला थाने में भी पुरुष इंस्पेक्टर की तैनाती है. वर्तमान में इस थाने की कमान मो.अमीरूल्लाह के पास है. पूर्व में इस थाने पर पुरुष ही बतौर प्रभारी तैनात
रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement