17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा परिणाम घोषित : टॉप टेन पर बेटियों का कब्जा, स्नेहा बनी जिला टॉपर

इंटर कॉमर्स का रिजल्ट आते खुशी से उछल पड़े सफल छात्र-छात्राएं, मिलीं बधाइयां बेतिया : इंटर कॉमर्स के नतीजे मंगलवार को दोपहर घोषित हुए. नतीजे आते हीं कॉमर्स के छात्रों में खुशी दौड़ गयी. पंडित केदार पाण्डेय मेमोरियल इण्टर कॉलेज नरकटिया की छात्र स्नेहा गुप्ता 402 अंक के साथ जिला टॉपर बनी. जिले में दूसरे […]

इंटर कॉमर्स का रिजल्ट आते खुशी से उछल पड़े सफल छात्र-छात्राएं, मिलीं बधाइयां
बेतिया : इंटर कॉमर्स के नतीजे मंगलवार को दोपहर घोषित हुए. नतीजे आते हीं कॉमर्स के छात्रों में खुशी दौड़ गयी. पंडित केदार पाण्डेय मेमोरियल इण्टर कॉलेज नरकटिया की छात्र स्नेहा गुप्ता 402 अंक के साथ जिला टॉपर बनी. जिले में दूसरे स्थान पर बीबीएन कॉलेज की छात्र काजल कुमारी ने अपने नाम किया. काजल ने कुल 395 अंक बटोरे हैं. बीबीएन बगहा की ही छात्र मनीषा 390 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही.
टॉप फाइव में छात्राएं
जिले के टॉप 5 में छात्राओं का ही दबदबा रहा. कोई छात्र स्थान नहीं बना पाया. टॉप 5 में स्नेहा गुप्ता, काजल, मनीषा, ज्योति, सुमन शामिल हैं.
किसान का बेटा भी टॉप
टॉप टेन की फेहरिस्त में शामिल आफताब गौनाहा प्रखंड के श्रीरामपुर के किसान हारून अंसारी का पुत्र है.
आशीष ने लगाया पंख
लाल बाजार निवासी सुनील प्रसाद का सपना था कि उनके बेटा आशीष भी टॉपर की सूची में शामिल हो. 72.8 फीसदी अंक प्राप्त कर यह कर दिखाया है. आशीष आरएलएसवाई का छात्र है.
बुआ की बदौलत मिला टॉपर का मुकाम
नरकटियागंज : जिला टॉपर का मुकाम हासिल करने वाली नरकटियागंज के पंडित केदार पांडेय मेमोरियल इंटर कॉलेज की छात्र स्नेहा गुप्ता सीए बनना चाहती है. नरकटियागंज की स्नेहा ने इंटर कामर्स 80.4 फीसदी अंक के साथ पास किया है. स्नेहा बताती हैं कि पिता की निधन के बाद उनकी बुआ प्रो. रानी गुप्ता ने उनकी पढ़ाई का जिम्मा लिया. बुआ के सानिध्य व मार्गदर्शन में स्नेहा को जिला टॉपर बनने का गौरव मिला है. स्नेहा अपनी सफलता का श्रेय अपनी बुआ व शिक्षक प्रो. अजीत कुमार तिवारी को देती है.
सौरभ की उपलब्धि पर पिता संजय को नाज
बेतिया : सीबीएसई 12वीं के छात्र कुमार सौरभ की उपलब्धि पर उनके पिता संजय कुमार राव को नाज है. उनके बेटे ने 92.2 फीसदी अंकों के साथ 12वीं कामर्स की परीक्षा पास की है.
संत जेवियर्स के छात्र सौरभ का लक्ष्य बैंक में पीओ बनना है. इनके पिता संजय कुमार राव ने बताया कि बेटा सौरभ शुरू से ही होनहार है. वो आगे जो भी करना चाहता हैं, उसमें पूरा सहयोग करेंगे. सौरभ अपने दादा रिटायर्ड शिक्षक विरेंद्र को प्रेरणास्नेत मानतें है. मां अनिता देवी घर पर इनकी बेहतर सहयोगी है.
किसान की पुत्री ने गणित में लाया 92 प्रतिशत अंक
नौतन : ढृढ़ इच्छा से परिश्रम करने वाले कभी असफल नहीं होते है. खड्डा पतहरी गांव के किसान राजेश्वर प्रसाद की पुत्री दुर्गावती कुमारी ने कठिन परिश्रम की बदौलत इंटर साइंस के विषय में 92 प्रतिशत अंक लाकर क्षेत्र का नाम रौशन किया है. ग्रामीण क्षेत्र से प्रतिदिन गुलाब मेमोरियल कॉलेज में अध्ययन करने पहुंचने वाली छात्र को इंटर विज्ञान में मिली कामयाबी उसकी मेहनत का नतीजा है. साइकिल से प्रतिदिन जिला मुख्यालय में कोचिंग कर दुर्गावती ने गणित विषय में अव्वल नंबर प्राप्त किया है.
दुर्गावती के दादा रघुनाथ प्रसाद ने कहा कि हर अभिभावक को लड़की को शिक्षा के प्रति जागरूक होना चाहिए. कहते हैं कि एक लड़की पढ़ गयी तो सात पीढ़ी तर जाती है. जरूरत है कि लड़कों के तरह लड़कियों को भी सम्मान शिक्षा देने की.
राजीव की सीए बनने की है तमन्ना
हसनपुर (समस्तीपुर) : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा घोषित इंटर वाणिज्य की परीक्षा में सातवां स्थान पाने वाले राजीव कुमार सिंह की तमन्ना सीए बनने की है. जिले के हसनपुर थाना के घोघा गांव निवासी अरुण कुमार सिंह और अंजू देवी के पुत्र राजीव ने पारिवारिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण अपनी पढ़ाई खगड़िया जिले के चौथम स्थित ननिहाल से की है.
पेशे से शिक्षक नाना चंद्रदेव प्रसाद सिंह की देखरेख में राजीव ने यह उपलब्धि हासिल की है. राजीव अपनी सफलता का श्रेय परिजनों व नाना के अलावा अपने शिक्षकों को देता है. बता दें कि राजीव के पिता अरुण कुमार सिंह गोहा चौक पर दवा की दुकान चलाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें