Advertisement
एसएसबी जवानों व ग्रामीणों के बीच हुई झड़प, पथराव
दो स्थानीय मजदूरों के पकड़े जाने पर भड़के ग्रामीण गौनाहा : भारत-नेपाल सीमा स्थित भिखनाठोरी कैंप के समीप ग्रामीणों व जवानों के बीच रविवार की रात दस बजे पथराव हुआ. इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. लेकिन सारी रात गांव व कैंप में तनाव बरकार है. दहशत के साये में स्थानीय लोगों ने रात गुजारी. कैंप […]
दो स्थानीय मजदूरों के पकड़े जाने पर भड़के ग्रामीण
गौनाहा : भारत-नेपाल सीमा स्थित भिखनाठोरी कैंप के समीप ग्रामीणों व जवानों के बीच रविवार की रात दस बजे पथराव हुआ. इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. लेकिन सारी रात गांव व कैंप में तनाव बरकार है. दहशत के साये में स्थानीय लोगों ने रात गुजारी. कैंप के इंस्पेक्टर शैलेश यादव ने बताया कि गांव व कैंप के बीच हुए तनाव को फिलहाल शांत करा लिया गया है.
स्थानीय लोगों के अनुसार, रविवार की रात दो मजदूर नेपाल में काम कर अपने घर लौट रहे थे. तभी कैंप के समीप जवानों ने उनको पकड़ लिया और दोनों को कैंप में ले जा कर बैठा दिया. इस पर स्थानीय ग्रामीण दोनों को छुड़ाने के लिए कैंप पहुंचे.
इसी बात को लेकर जवान व ग्रामीण आमने-सामने हो गये. काफी देर तक दोनों ओर से पत्थर बाजी भी हुई. इधर एसएसबी के जवानों ने बताया कि शराब के नशे में धुत हो कर दोनों मजदूर नेपाल से आये और संतरी केपूछने पर उससे गाली-गलौज करने लगे. इसलिए दोनों को पकड़ कर कुछ देर के लिए कैंप में बैठा दिया गया था.
क्यों फूटा ग्रामीणों का गुस्सा
ईश्वर सहनी व शैलेंद्र कुमार नेपाल में मकान ढलाई का काम करने गये थे. जो रविवार की नेपाल से करीब 8 बजे अपने घर भिखनाठोरी लौट रहे थे. एसएसबी के जवानों ने इन दोनों को रोक दिया और पूछताछ शुरू की. पूछताछ के दौरान ही दोनों की पिटाई करते हुए कैंप ले जा कर बैठा दिये.
पीने का पानी के लिए गयी महिलाओं ने दोनों युवकों को पकड़ेजाने की सूचना गांव वालों को दी. इस पर कैंप में पहुंच कर ग्रामीणों ने हल्ला हुड़दंग मचाया. फिर एसएसबी के जवानों ने उसे दोनों को छोड़ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement