19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में युवक की पीट-पीट कर हत्या

बेतिया : मुफस्सिल थाना के रानी पकड़ी में जमीन विवाद को लेकर एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. छोटे से जमीन के टुकड़े को लेकर आरोपितों ने युवक को बेरहमी से पीटा. इससे युवक की मौत हो गयी. मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी […]

बेतिया : मुफस्सिल थाना के रानी पकड़ी में जमीन विवाद को लेकर एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. छोटे से जमीन के टुकड़े को लेकर आरोपितों ने युवक को बेरहमी से पीटा. इससे युवक की मौत हो गयी. मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, रानी पकड़ी गांव के जितेंद्र बीन व रूदल बीन के बीच भूमि को लेकर विवाद था. इसको लेकर दोनों गुटों के बीच आये दिन मारपीट होती थी. शुक्रवार की शाम भी इसी बात को लेकर रूदल व जितेंद्र के परिवारों के बीच कहासुनी शुरू हुई. गाली-गलौज के बाद मारपीट शुरू हो गयी. आरोप है कि इस दौरान रूदल के पुत्र छठ्ठू व मिठ्ठू ने जितेंद्र बीन की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी और फरार हो गये. लहूलुहान हालत में जितेंद्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. वहीं आरोपित गुट के रूदल को भी चोंटे आयी है. उसका इलाज चल रहा है.

छठ्ठू, मिठ्ठू को पुलिस ने भेजा जेल

जितेंद्र बीन की मौत के बाद पुलिस ने उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि जितेन्द्र बीन व रूदल बीन के बीच वर्षो से भूमि विवाद चल रहा था. मृत जितेन्द्र के परिजनों के आवेदन पर रूदल बीन, उसके पुत्र छठू बीन, मिठू बीन सहित अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छठ्ठू और मिठ्ठू को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें