Advertisement
विरोध के कारण लटक गया विधिज्ञ संघ का बजट
बेतिया : जिला विधिज्ञ संघ बेतिया का वर्ष 2015-16 का वार्षिक बजट भारी गहमा-गहमी एवं विरोध के कारण शनिवार को पारित नहीं हुआ. विधिज्ञ संघ के इतिहास में यह पहला मौका है जब वार्षिक बजट विरोध के कारण पारित नहीं हो सका. शनिवार को संघ के सभागार में बजट को लेकर एक आम सभा का […]
बेतिया : जिला विधिज्ञ संघ बेतिया का वर्ष 2015-16 का वार्षिक बजट भारी गहमा-गहमी एवं विरोध के कारण शनिवार को पारित नहीं हुआ. विधिज्ञ संघ के इतिहास में यह पहला मौका है जब वार्षिक बजट विरोध के कारण पारित नहीं हो सका. शनिवार को संघ के सभागार में बजट को लेकर एक आम सभा का आयोजन किया गया था. आम सभा में वार्षिक बजट संघ के कोषाध्यक्ष शिव कुमार ने रखा. बजट पर चर्चा के दौरान संघ के सदस्यों ने इस बजट का जोरदार विरोध किया.
अधिवक्ता एगेंद्र मिश्र उर्फ विनोद मिश्र ने जोरदार तरीके से इस बजट का विरोध किया. उन्होंने कहा कि इस बजट में खर्च को बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया गया है. बजट में अधिवक्ताओं के हितों की अनदेखी की गयी है. उन्होंने बजट को पारदर्शी, सरस व सरल बनाने का सुझाव दिया.
इसके अलावा अधिवक्ता प्रवेश चंद्र झा, पियूष रंजन वर्मा, संतोष शर्मा आदि ने बजट का जोरदार विरोध किया. इस बीच आम सभा में लगातार विरोध व हंगामा होता रहा. उसके बाद आम सभा की अध्यक्षता करते हुए संघ के उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि बजट के संबंध में अधिवक्ताओं द्वारा बहुत बेहतरीन सुझाव आये है.
उन सुधारों पर विचार करने की आवश्यकता है. बजट में संसोधन होना चाहिए. उसके बाद उन्होंने आम सभा में बजट पारित करने के पक्ष में अधिवक्ताओं को हाथ उठाने को कहा. लेकिन बजट पारित करने के पक्ष में किसी अधिवक्ता ने हाथ उठाकर समर्थन नहीं किया. जिसके कारण बजट पारित नहीं हो सका. आम सभा का संचालन उपाध्यक्ष योगेश चंद्र वर्मा ने किया. मौके पर सचिव किशोरी लाल सिकारिया, आरके तिवारी, अशोक शर्मा, अभिषेक तिवारी, अभिषेक वर्मा समेत सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement