Advertisement
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये सलाहकार
बगहा : शनिवार को प्रखंड एक व दो के सभी किसान सलाहकार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. सभी किसान सलाहकारों ने अपने वेतनमान सहित अन्य मांगों को लेकर प्रखंड दो ई किसान भवन में ताला जल कर प्रदर्शन किया. प्रखंड दो अध्यक्ष जयकुमार सिंह ने कहा कि किसान सलाहकार का भी भी.एल. डब्ल्यू व भीइडब्ल्यू […]
बगहा : शनिवार को प्रखंड एक व दो के सभी किसान सलाहकार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. सभी किसान सलाहकारों ने अपने वेतनमान सहित अन्य मांगों को लेकर प्रखंड दो ई किसान भवन में ताला जल कर प्रदर्शन किया.
प्रखंड दो अध्यक्ष जयकुमार सिंह ने कहा कि किसान सलाहकार का भी भी.एल. डब्ल्यू व भीइडब्ल्यू के पद पर समायोजन करने के वादा खिलाफी से आहत होकर संघ के आवाहन पर किसान सलाहकार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है.
हड़ताल में धरना, प्रदर्शन, काला पट्टी, सत्याग्रह, उपवास, अर्थी, जुलूस, मशाल जुलूस, भिक्षाटन आदि का कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा. जब तक समायोजन नहीं होगा हड़ताल जारी रहेगा. मौके पर नरेंद्रमणि मिश्र, मनोज कुमार सिंह, मनोज कुमार, आलोक कुमार श्रीवास्तव, जिवेंद्र राम, राहुल यादव, सतीश कुमार दूबे, वेदप्रकाश पाठक, मनोज कुमार गुप्ता, बड़ेलाल प्रसाद, मनोज कुमार पांडेय, रवींद्र श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.
रामनगर : वेतनमान सहित अन्य मांगों को लेकर शनिवार को प्रखंड के सभी किसान सलाहकार कृषि कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठे रहे. प्रखंड अध्यक्ष नैयर आलम ने कहा कि सरकार वर्षो से किसान सलाहकारों को ठगने का कार्य कर रही है. सरकार के द्वारा एक वर्ष पूर्व किसान सलाहकार संघ के साथ वार्ता कर हमें भी.एल. डब्ल्यू के पद पर समायोजित करने का आश्वासन दिया गया था. इसकी घोषणा नहीं की गयी. जब तक सरकार किसान सलाहकार को नियमित करते हुए वेतनमान लागू नहीं करती तब तक हड़ताल जारी रहेगा.
संजय कुमार पाठक ने कहा कि आज सरकार जो मानदेय एक किसान सलाहकार को देती है वह एक दैनिक मजदूर के मजदूरी से भी कम है. किसान सलाहकारों के हड़ताल पर चले जाने से फसल क्षति अनुदान सहित खरीफ महोत्सव भी प्रभावित हो सकता है. धरना पर आमोद उपाध्याय, मुकेश राम, विमलेश द्विवेदी, राजीव रंजन महतो आदि किसान सलाहकार उपस्थित थे.
पिपरासी/मधुबनी : मधुबनी प्रखंड के दहवा स्थित ई किसान भवन के समक्ष शनिवार को प्रखंड के सभी किसान सलाहकारों ने धरना-प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
किसान सलाहकारों ने आरोप लगाया कि दो माह पूर्व सरकार ने आश्वासन दिया था कि किसान सलाहकारों को वीएलडब्लू व वीइडब्लू के पद प्रमोट कर दिया जायेगा. लेकिन सरकार अपने वादों से मुकर रही है. इस लिए सरकार के वादा खिलाफी के खिलाफ हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है.
किसान सलाहकार रमेश चौधरी ने बताया कि जब तक सरकार मांगों को नहीं मानती हड़ताल जारी रहेगा. बीएओ गणोश प्रसाद ने बताया कि किसान सलाहकारों के हडताल पर चले जाने के कारण कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है. मौके पर किसान सलाहकार बुधई राम, रामराज सिंह,आदित्य कुमार रंजन आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement