Advertisement
शव की हुई शिनाख्त
रामनगर : दो दिन पूर्व मसान नदी के समीप स्थित सरेह में मिले युवक के शव की पहचान हो गई है. मृतक की पहचान दशरथ दास के रूप में हुई है. मृतक शिकारपुर थाना क्षेत्र के चानकी गांव का रहने वाला था. मृतक के परिजनों ने बताया कि दशरथ गुरूवार को सुबह घर से निकला […]
रामनगर : दो दिन पूर्व मसान नदी के समीप स्थित सरेह में मिले युवक के शव की पहचान हो गई है. मृतक की पहचान दशरथ दास के रूप में हुई है. मृतक शिकारपुर थाना क्षेत्र के चानकी गांव का रहने वाला था. मृतक के परिजनों ने बताया कि दशरथ गुरूवार को सुबह घर से निकला था.
शाम तक नही लौटने के बाद परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन की गई. इसी दौरान उन्हे मसान नदी के समीप एक युवक के शव मिलने की सूचना मिली. जिसके बाद मृतक के परिजन व अन्य ग्रामीण थाने पहुंचे. शव का फोटो देखते ही परिजनों ने उसे पहचान लिया.
उल्लेखनीय है कि ग्रामीणों की सूचना पर गुरूवार को दशरथ का शव एक गóो के खेत से बरामद हुआ था. घटना के वक्त उसके सिर में गहरे जख्म का निशान था. चेहरे पर भी खून के छींटे मौजूद थे. जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. इस मामले में चौकीदार राजाराम के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई थी. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष भारतेंदु प्रसाद देव ने बताया कि परिजनों से प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस जांच कर रही है.
जल्द ही इस मामले का खुलासा होने की बात भी श्री देव ने की.
ससुरालियों ने की पिटाई
रामनगर. महुअवा निवासी जसीम राय के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. थाने को दिये अपने आवेदन उसने लिखा है कि दो वर्ष पूर्व उसकी शादी महुई गांव निवासी सगीर राय की पुत्री लाडली खातून से हुई थी.
21 मई को वो अपनी पत्नी को बुलाने गया था. पत्नी को उसके साथ भेजने की बजाय सास सैदुन खातून, ससुर सगीर राय, शमीम राय व प्रवेज राय के द्वारा उसे बुरी तरह मारपीट कर भगा दिया गया. जिस बाइक से ससुराल गया था. उसे भी छीन लेने का आरोप लगाया है. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष भारतेंदु प्रसाद देव ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement