Advertisement
बाघ के हमले में छात्र की मौत
वाल्मीकिनगर : वाल्मीकिनगर के रोहुआ टोला भेड़ियारी में कक्षा चार के बच्चे पर बाघ ने हमला किया, जिसमें उसकी मौत हो गयी. इसके बाद से इलाके में सनसनी है. बाघ की निगरानी के लिए वन विभाग के कर्मचारियों को लगाया गया है. वन विभाग के अधिकारियों ने घटना की पुष्टि की है. कहा है कि […]
वाल्मीकिनगर : वाल्मीकिनगर के रोहुआ टोला भेड़ियारी में कक्षा चार के बच्चे पर बाघ ने हमला किया, जिसमें उसकी मौत हो गयी. इसके बाद से इलाके में सनसनी है. बाघ की निगरानी के लिए वन विभाग के कर्मचारियों को लगाया गया है. वन विभाग के अधिकारियों ने घटना की पुष्टि की है. कहा है कि छात्र के परिजनों को विभाग की ओर से आर्थिक सहायता दी जायेगी.
ूबताते हैं कि जोगेंद्र चौधरी का दस साल का बेटे पप्पू कुमार गुरुवार की रात लगभग 8.45 बजे शौच के लिए खेत गया था. खेत घर से लगभग सौ मीटर की दूरी है, तभी पास के मकई के खेत में छुपे बाघ ने पप्पू कुमार पर हमला कर दिया. बाघ ने हमला किया, तो पप्पू कुमार चिल्लाने लगा. बच्चे की आवाज सुनकर जब तक परिजन मौके पर पहुंचते, तब तक बाघ ने पप्पू का गला दबा दिया था.
इससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. लोगों की चहल-पहल सुन कर बाघ मौके से चला गया. गंभीर हालत में पप्पू को पास की एपीएचसी में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां डॉक्टर संजय कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया. इससे पप्पू के परिजनों मेंकोहराम मच गया. पप्पू कक्षा चार में पढ़ता था. उसके पिता जोगेंद्र चौधरी मजदूरी का काम करते हैं.
इधर, रेंजर सुनील कुमार सिन्हा ने कहा है कि पप्पू कुमार के शरीर पर बाघ के पंजे के निशान मिले हैं. उन्होंने कहा कि छात्र के शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. साथ ही उसके परिजनों को विभाग की ओर से आर्थिक मदद दी जायेगी. उन्होंने कहा कि रात के समय बाघ किसी और पर हमला नहीं करे. इसके लिए वन विभाग के कर्मचारियों को लगाया गया है. साथ ही बाघ की पहचान के लिए उसके पग चिह्नों को भी देखा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement