Advertisement
प्राचार्य के इंतजार में दो घंटे बैठी रही एमसीआइ की टीम
बेतिया : गवर्मेट मेडिकल कॉलेज बेतिया का दौरा करने पहुंची एमसीआइ (भारतीय चिकित्सा परिषद ) की तीन सदस्यीय टीम मंगलवार की सुबह 8.50 बजे पहुंची. मेडिकल कॉलेज में कोई भी डॉक्टर व स्टाफ मौजूद नहीं था. चतुर्थ श्रेणी के कर्मी ने प्राचार्य कक्ष खोल टीम को बैठाया. 9.15 बजे सदर अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ […]
बेतिया : गवर्मेट मेडिकल कॉलेज बेतिया का दौरा करने पहुंची एमसीआइ (भारतीय चिकित्सा परिषद ) की तीन सदस्यीय टीम मंगलवार की सुबह 8.50 बजे पहुंची. मेडिकल कॉलेज में कोई भी डॉक्टर व स्टाफ मौजूद नहीं था. चतुर्थ श्रेणी के कर्मी ने प्राचार्य कक्ष खोल टीम को बैठाया.
9.15 बजे सदर अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ अशोक चौधरी पहुंचे. इंतजार के बाद भी प्राचार्य के नहीं पहुंचने के चलते टीम के सदस्य डॉ पीपी जोशी, डॉ जलज सक्सेना व डॉ शोभन कुमार दास ने 10.10 बजे निरीक्षण शुरू किया. निरीक्षण के दौरान 10.50 बजे प्राचार्य प्रो. डा राजीव रंजन प्रसाद कॉलेज पहुंचे. अपने ढ़ाई घंटे के निरीक्षण के दौरान टीम ने हर जगह खामियां पकड़ी. उसे अपनी रिपोर्ट में दर्ज किया. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, माना जा रहा है कि टीम ने अपनी रिपोर्ट में असंतुष्टि जाहिर की है. इससे मेडिकल कॉलेज में नये सत्र के नामांकन पर रोक लग सकती है.
80 में से महज आठ डॉक्टर थे मौजूद
गवन्मेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया में एमसीआइ टीम के दौरे के दौरान डॉक्टर भी नदारद रहे. कॉलेज में तैनात कुल 80 में से महज आठ डॉक्टर ही मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement