Advertisement
समर वैकेशन की बारी, सैर-सपाटे की तैयारी
बेतिया : स्कूलों में होने वाली गरमी की छुट्टियों का बच्चों को बेसब्री से इंतजार रहता है. लिहाजा इस समर वैकेशन कुछ खास तैयारी शुरू हो गयी है और वह है मौज-मस्ती व सैर-सपाटे की. कोई मेहमान के घर में छुट्टियां बीताने के मूड में है तो कोई शिमला, नैनिताल, मसूरी व मनाली की हसीन […]
बेतिया : स्कूलों में होने वाली गरमी की छुट्टियों का बच्चों को बेसब्री से इंतजार रहता है. लिहाजा इस समर वैकेशन कुछ खास तैयारी शुरू हो गयी है और वह है मौज-मस्ती व सैर-सपाटे की.
कोई मेहमान के घर में छुट्टियां बीताने के मूड में है तो कोई शिमला, नैनिताल, मसूरी व मनाली की हसीन वादियों में. गोवा जाने वाले की संख्या भी अधिक है. इधर, हरिद्वार जाने का क्रेज भी बढ़ गया है.
समर कैंप की तैयारी
गरमी की छुट्टी के साथ ही शहर के कुछ स्कूलों से समरकैंप की तैयारी भी शुरू कर दी है. समरकैंप में बच्चों के लिए म्यूजिक, डांस, सिगिंग व अन्य एक्टिविटी सिखायी जायेगी. सेंट माइकल्स एकेडमी के वित्तीय निदेशक प्रतीक ने बताया कि तैयारी शुरू कर दी गयी है.
गोवा की प्लानिंग
समर वैकेशन को सभी अपने खास अंदाज में बीताने की तैयारी में है. शहर के पुराना बस स्टैंड निवासी डॉ. अमिताभ चौधरी बच्चों व पत्नी के संग गोवा जाने की तैयारी में है. डा चौधरी के संग ही बच्चे इसे लेकर खासा उत्साहित है.
काउंट-डाउन शुरू
केंद्रीय विद्यालय में 13 मई से छुट्टी हो रही है.
जो 21 जून तक चलेगी. हाइस्कूलों में 25 मई से 15 जून तक तथा प्राथमिक स्कूलों में 7 जून से 28 जून तक छुट्टी रहेगी. प्राइवेट स्कूल में भी मई से दूसरे सप्ताह से छुट्टी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement