Advertisement
भूकंप के दो दिनों बाद खुले स्कूल
बेतिया : शनिवार को आये विनाशकारी भूकंप के बाद बुधवार को विद्यालय खुले. हालांकि बच्चों की उपस्थिति काफी कम रही. जो बच्चे विद्यालय आये वे भी काफी डरे सहमे रहे. रह-रह कर भूकंप के झटकों की याद बच्चों के उदास चेहरों पर भय दिख रही थी. विद्यालयों में जरा सी भी आहट बच्चों को परेशानी […]
बेतिया : शनिवार को आये विनाशकारी भूकंप के बाद बुधवार को विद्यालय खुले. हालांकि बच्चों की उपस्थिति काफी कम रही. जो बच्चे विद्यालय आये वे भी काफी डरे सहमे रहे. रह-रह कर भूकंप के झटकों की याद बच्चों के उदास चेहरों पर भय दिख रही थी. विद्यालयों में जरा सी भी आहट बच्चों को परेशानी में डालने के लिए काफी थी. रह-रह कर उनके मन मस्तिक पर भूकंप का खौफ हावी हो उठता.
विद्यालय प्रशासन की ओर से एसेंबली से लेकर क्लास रूम तक उन्हें भूकंप के खौफ से उबारने की कोशिश जारी रही. फिर भी चार दिनों में पड़ोसी मुल्क नेपाल व जिले में भूकंप ने जो ताडंव दिखाया था. उससे बच्चे उबर नहीं पा रहे थे. इस प्रकार बुधवार का दिन अधिकांश विद्यालयों में सिर्फ भूकंप की चर्चाओं में बीता शिक्षक बच्चों को लगातार भूकंप के झटकों की यादों से दूर करने का प्रयास करते रहे.
लेकिन मौत का खौफ इतनी जल्दी समाप्त नहीं होता सो चाहकर भी बच्चे उसे भुला नहीं पा रहे थे. विद्यालय आने से लेकर जाने तक स्कूली बच्चों में भूकंप का खौफ बना रहा. बच्चे कभी कमरे का मुआयना करते तो कभी विद्यालय भवन का. हालांकि शनिवार व रविवार को आयी भूकंप के बाद राज्य सरकार ने दो दिनों तक स्कूल बंद रखने का निर्देश जारी किया था. जिसके बाद सोम व मंगलवार को बंद रहने के बाद विद्यालय बुधवार को खुले. लेकिन बाल मन में भूकंप के खौफ अभी तक दूर नहीं होने से बुधवार को भी स्कूली बच्चे चितिंत रहे.
मृतकों को दी गयी श्रद्धांजलि
पड़ोसी मुल्क नेपाल व भारत में आये विनाशकारी भूकंप में मारे गये लोगों को बुधवार को संत कोलंबस हाई स्कूल बेलदारी व न्यू कॉलोनी में श्रद्धांजलि दी गई. स्कूली बच्चों ने असेंबली के बाद दो मिनट का मौन रखकर भूकंप त्रस्दी में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी तथा मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दुआ की.
इसकी साथ स्कूली बच्चों ने पीड़ित की सहायता का संकल्प लिया. मौके पर निदेशक मो. नुरैन खान, आदि मौजूद रहे. उधर सरस्वती शिशु मंदिर, हरिवाटिका व मध्य विद्यालय सवरेदय के शिक्षकों व छात्रों के द्वारा भूकंप पीड़ितों के सहायतार्थ नगर में भिक्षाटन अभियान चलाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement