Advertisement
मौसम बिगड़ा, दिन में छाया अंधेरा
भूकंप ङोलने के बाद तेज आंधी व बारिश देख सहम गये लोग बेतिया : भूकंप के सदमे से अभी लोग बाहर ही नहीं निकलते थे कि मौसम में आये बदलाव ने भी दहशत पैदा कर दी. तेज आंधी आने के साथ ही आसमान में काले बादल छा गये. दोपहर में अंधेरा छा गया था. तेज […]
भूकंप ङोलने के बाद तेज आंधी व बारिश देख सहम गये लोग
बेतिया : भूकंप के सदमे से अभी लोग बाहर ही नहीं निकलते थे कि मौसम में आये बदलाव ने भी दहशत पैदा कर दी. तेज आंधी आने के साथ ही आसमान में काले बादल छा गये. दोपहर में अंधेरा छा गया था. तेज आंधी के साथ कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हुई. गरमी के इस मौसम में फिर से लोग सर्दी का एहसास करने लगे. मौसम के इस रंग को देखते हुए लोग अपने-अपने घरों में दुबके रहे.
मौसम व भूकंप की मार से बाजार ठंडा
मौसम व भूकंप का प्रभाव सबसे ज्यादा बाजार पर पड़ा है. लगन के इस मौके पर खरीद-बिक्री में भारी गिरावट आयी है.चार दिनों से बाजार में आयी मंदी से व्यवसायियों की चिंता बढ़ गयी है. सर्राफा व कपड़ा के व्यवसायी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए है. सर्राफा बाजार के अनुसार, इन चार दिनों में करीब 1.5 से 2 करोड़ की बिक्री का नुकसान हुआ है.
शुक्रवार से मौसम होगा साफ
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार तक भारी बारिश होने के अनुमान लगाया जा रहा है. पूरे दिन आसमान में काले बादल छाये रहेंगे. वही शुक्रवार की सुबह से ही मौसम साफ रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement