Advertisement
भूकंप से मरने वालों की संख्या पहुंची छह
बेतिया/चनपटिया : नगर पंचायत के वार्ड 10 निवासी वदुद अंसारी की 42 वर्षीय पत्नी बीबी हसरत उर्फ मुसर्रत जहां की मौत भूकंप के कारण हो गयी. प्राप्त सूचना के अनुसार शनिवार को आये भूकंप से मृतका की तबीयत अचानक खराब हो गयी. जिसे इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे रविवार […]
बेतिया/चनपटिया : नगर पंचायत के वार्ड 10 निवासी वदुद अंसारी की 42 वर्षीय पत्नी बीबी हसरत उर्फ मुसर्रत जहां की मौत भूकंप के कारण हो गयी. प्राप्त सूचना के अनुसार शनिवार को आये भूकंप से मृतका की तबीयत अचानक खराब हो गयी. जिसे इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी लाया गया.
जहां चिकित्सकों ने उसे रविवार को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने मौत हृदय गति के रूक जाने के कारण होना बताया है. इस संबंध में मृतका के पति वदुद ने स्थानीय अंचलाधिकारी को आवेदन देकर उचित सहयोग की मांग की है. वहीं पीएचसी प्रभारी डॉ. कमर परवेज ने बताया कि मुसर्रत की मौत हृदय गति के रूक जाने से हुई है. परंतु भूकंप से उक्त मौत हुई है. इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है. इससे पहले रविवार तक पांच लोगों की मौत भूकंप से बतायी गयी है.
भय के बीच बजी शहनाई
बेतिया/नौतन : रविवार का दिन था, दोपहर में आये भूकंप के झटका ने सबको हिला कर रख दिया था. सभी इसी सदमे में थे, मझौलिया से दीपक की बरात नौतन खाप टोला में जानी थी. पहले तो बराती तैयार नहीं हो रहे थे. किसी तरह शाम में कुछ युवक व परिवार के सदस्य तैयार हुए. लेकिन लोगों का मन शादी के बैंड बाजा से ज्यादा भूकंप के दहशत पर थी. वरमाला हो या शादी का मंडप सभी हमेशा अलर्ट रहे. करीब रात्रि 10 बजे धरती डोली, बरातियों में भगदड़ मच गयी. किसी तरह इस भय के माहौल में दीपक व स्वाति एक दूजे के हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement