29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर शनिवार को जनता दरबार

फरियादियों को बेवजह दौड़ाने पर पुलिस अधीक्षक बिफरे बेतिया : अब थानों में फरियाद के लिए फरियादियों को दौड़ नहीं लगानी होगी. फरियादियों की बात हर शनिवार को थाने में सुनी जायेगी. इसके लिए थानाध्यक्षों को अंचलाधिकारियों के साथ जनता दरबार लगाना होगा. जनता दरबार में भूमि को लेकर हो रहे विवाद व अन्य छोटे-बड़े […]

फरियादियों को बेवजह दौड़ाने पर पुलिस अधीक्षक बिफरे
बेतिया : अब थानों में फरियाद के लिए फरियादियों को दौड़ नहीं लगानी होगी. फरियादियों की बात हर शनिवार को थाने में सुनी जायेगी. इसके लिए थानाध्यक्षों को अंचलाधिकारियों के साथ जनता दरबार लगाना होगा.
जनता दरबार में भूमि को लेकर हो रहे विवाद व अन्य छोटे-बड़े विवादों को ऑन द स्पॉट निराकरण करना होगा. पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार शाह ने सभी थानाध्यक्षों को जनता दरबार में हीं मामले को निपटाने का आदेश दिया है. उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि पब्लिक की किसी भी समस्या समाधान में कोताही बरती जाती है,तो वैसे थानाध्यक्षों पर कार्रवाई की जायेगी.
एसपी जनता दरबार में फरियादियों के आवेदन पर थानाध्यक्षों को हर हाल में तरजीह देना होगा. ताकि बार-बार उन्हें जनता दरबार का चक्कर नहीं लगाना पड़े. अगर गलत आवेदन पाये जाते हैं, तो वैसे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी.
.. ताकि पुलिस के प्रति लोगों में जगे विश्वास
एसपी सौरभ शाह ने हर शनिवार को स्थानीय थानों के माध्यम से पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने की पहल तेज कर दी है. पहल के पीछे यह उद्देश्य है कि न्याय के लिए लोगों को जिला मुख्यालय नहीं आना पड़े. स्थानीय स्तर पर न्याय मिलने पर लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास भी जगेगी और पुलिस-पब्लिक रिलेशन बेहतर होगा.
बेतिया : बसवरिया मोहल्ला में बरात के दौरान चली गोली में घायल अरबाज को मोतिहारी से पटना रेफर कर दिया गया है. अरबाज के पारिवारिक सूत्रों के अनुसार उसकी चिकित्सा पटना के पारस हॉस्पिटल में चल रही है. घटना के बाद अरबाज व फरहान को मोतिहारी के रहमनिया हॉस्पिटल में भरती कराया गया था. अरबाज को गोली हाथ में व फरहान को जांघ में लगी थी. फरहान की गोली रहमनिया हॉस्पिटल में ही निकाल दी गयी. जबकि अरबाज को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. 19 अप्रैल की रात बसवरिया मोहल्ला में बरात के दौरान चली गोली में तीन लोग जख्मी हो गये थे. इसमें बसवरिया मुहल्ला के नेयाज अहमद, फरहान व अरबाज शामिल थे.
गोलीकांड के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज : बसवरिया बरात गोलीकांड में मंगलवार को नगर थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी.
एसडीपीओ रामानंद कौशल ने बताया कि पुलिस पदाधिकारी के बयान पर इस घटना की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. घायल अरबाज के माता-पिता दोनों वर्षो पहले ही देहांत हो चुका है. बसवरिया मोहल्ला में अपने चाचा के घर अरबाज रहता है. उसका भरण -पोषण उसके चाचा ही करते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें