कांग्रेस की किसान-मजदूर न्याय पदयात्रा का बेतिया के वृंदावन में हुआ समापन
बेतिया : भूमि अधिग्रहण के खिलाफ कांग्रेस की अंतिम चरण की न्याय पदयात्रा गुरुवार को बेतिया शहीद स्मारक से शुरू हुई. पद यात्रा प्रदेश अध्यक्ष डा. अशोक चौधरी के नेतृत्व में छावनी चौक, खैरटिया टोला होते हुए तिरहुतिया टोला होते हुए वृदावन पहुंची. यात्रा वृदावन पहुंचने के बाद सभा में तब्दील हो गयी. पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश, पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा,
पूर्व राज्य मंत्री विश्वमोहन शर्मा, महासचिव अरविंद शर्मा, पूर्व मंत्री रामचंद्र दास, पूर्व मंत्री हिंद केशरी यादव, विनय वर्मा, डा. रामप्रताप नीरज, विनय प्रसाद शाही, ओमप्रकाश प्रसाद, अनुराग सिंह, मुक्ति नाथ उपाध्याय,जिला पार्षद रानी तिवारी, रवींद्र शर्मा,राकेश यादव, केदार यादव, नीतीश पाठक , देवेंद्र दत्त त्रिपाठी, मो. एजाज सहित हजारों कार्यकर्ता इस पदयात्रा कार्यक्रम में शामिल थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस के अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने की.
कांग्रेस ने मजबूत किया गरीब व मजदूरों का हाथ
प्रदेश अध्यक्ष डा. अशोक चौधरी ने कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत का सपना देखने वाले का सपना कभी पूरा नहीं होगा. कांग्रेस ने देश को बहुत कुछ दिया है आजादी के बाद देश की हालत क्या थी इस पर क्यों नहीं ये बात बोलने वाले गौर करते है. गांव-गांव सड़क बनाने की योजना हो या गरीबों को इंदिरा आवास देने की बात. कांग्रेस ने गरीब व मजदूरों का हाथ मजबूत किया है जबकि भाजपा तो सरकार में आते ही पूंजीपतियों की हाथ में हाथ डाल कर चल रही है.
जन विरोधी था 1894 का भूमि अधिग्रहण कानून
पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार ने कहा, मोदी अच्छा प्रचारक हो सकते हैं शासक नहीं. झूठा प्रचार कर सरकार बना ली. अब वादा पूरा करने में विफल हो रहे है. मोदी मन की बात तो कभी दिल की बात करते है. काला धन की पाई-पाई नहीं आयी और लोगों को 15-15 लाख नहीं मिले.
1894 का भूमि अधिग्रहण कानून जन विरोधी था. राहुल गांधी की मांग पर वर्ष 2013 में इसे बदल कर किसानों के हक में किया गया. आज उसी कानून को फिर बदलने की तैयारी चल रही है.
किसानों का हक छीनना चाहती हैं भाजपा
कांग्रेस के प्रदेश सचिव के एल शर्मा ने कहा कि प्रजापति मिश्र के जन्म धरती व बापू के कर्मभूमि को शत-शत नमन. भूमि अधिग्रहण कानून किसान व मजदूर विरोधी है. इस कानून को लागू हो जाने के बाद भूमि अधिग्रहण से सीधा लाभ पूंजीपतियों को लाभ होगी.
मोदी की नियत में है खोट
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि मोदी पूंजीपतियों को मदद करने के लिए आये हैं. उनकी नियत में खोट है. किसानों के हक के लिए राहुल गांधी ने भट्टा परसौल से पैदल यात्रा की और लड़ कर वर्ष 2013 में भूमि अधिग्रहण कानून में सुधार करवाया.
आखिर कौन सी बात उस कानून में नहीं है जिसके बदलने की तैयारी मोदी कर रहे हैं.
तिरहुतिया टोला चौक पर हुआ भव्य स्वागत
स्वतंत्रता सेनानी प्रजापति मिश्र की पौत्री सुधा मिश्र ने तिरहुतिया टोला के समीप पदयात्रियों का भव्य स्वागत किया. बैंड बाजा के साथ पहले से ही सुधा मिश्र सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित थी. जैसे ही प्रदेश अध्यक्ष डा. अशोक चौधरी का काफिला इस चौक पर पहुंचा. फूल व माला की बरसात होने लगी.