30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली कटौती में सुधार, लो वोल्टेज बरकरार

कम नहीं हुई परेशानी . शाम के समय ढिबरी की तरह जल रहे बल्ब, हांफ रहे फ्रिज व पंखे बेतिया : शहर में अघोषित बिजली कटौती पर लगाम लगी है लेकिन लो वोल्टेज की समस्या ने अब भी लोगों को परेशान कर रखा है. शहर में दो दिनों से वोल्टेज का मीटर मानक से भी […]

कम नहीं हुई परेशानी . शाम के समय ढिबरी की तरह जल रहे बल्ब, हांफ रहे फ्रिज व पंखे
बेतिया : शहर में अघोषित बिजली कटौती पर लगाम लगी है लेकिन लो वोल्टेज की समस्या ने अब भी लोगों को परेशान कर रखा है. शहर में दो दिनों से वोल्टेज का मीटर मानक से भी कम हो गया है. बल्ब ढिबरी की तरह जल रहे हैं तो पंखे भी रो रहे हैं. लो वोल्टेज की यह समस्या लोड बढ़ने के चलते नहीं हो रही है. बल्कि यह भी खेल का एक हिस्सा है. बुधवार को टाउन फीडर वन में पूरे दिन लो वोल्टेज की समस्या रही. शाम के समय भी यह समस्या बरकरार रही.
नहीं ली ग्रिड से बिजली
शहर में कटौती बंद होने पर लो वोल्टेज समस्या शुरू होने के पीछे तकनीकी वजह बिजली का कम लोड मिलना है. लेकिन ग्रिड में तो फुल लोड है. ग्रिड से बताया गया कि बुधवार को सीएलडी पटना से 20 मेगा वाट बिजली मिली. वितरण घर ने महज 15.45 मेगा वाट बिजली ही ली.
डबल फेज वालों पर दर्ज होगी प्राथमिकी : जेइ
डबल फेज वालों के खिलाफ विद्युत विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई तेज कर दी है. टाउन वन के कनीय अभियंता एसके झा ने बताया कि नगर में अधिकांश उपभोक्ता डबल फेज का कनेक्शन अवैध ढंग से लिये है. ऐसे उपभोक्ताओं की तलाश की जा रही है.
उपभोक्ता 21 हजार, लोड 31 हजार केवीए फिर भी लो वोल्टेज
बेतिया : शहर में लो-वोल्टेज होने के पीछे बिजली विभाग के अधिकारी ट्रांसफॉर्मर पर लोड अधिक होने का हवाला दे रहे हैं. लेकिन आंकड़े बता रहे हैं कि ट्रांसफॉर्मर पर लोड है ही नहीं. 256 ट्रांसफॉर्मर से 31 हजार 56 का लोड लिया जा सकता है और शहर में महज 21 हजार 887 उपभोक्ता हैं. एक घरेलू उपभोक्ता पर औसत एक किलो वाट लोड माने तो तब भी ट्रांसफॉर्मर लोड मुक्त है. ऐसी दशा में ट्रांसफॉर्मर से लो-वोल्टेज समझ से परे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें