Advertisement
चाकू से गोद कर तीन को किया घायल
बेतिया : शहर के आरएलएसवाई कॉलेज के समीप कतिपय तत्वों ने दो छात्र अतुल, अमन सहित पिकअप चालक देवेन्द्र को चाकू से गोद कर सोमवार को घायल कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंचे मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने एक आरोपी मोहन महतो को हिरासत में लिया. वहीं घायलों को सदर एमजेके अस्पताल में […]
बेतिया : शहर के आरएलएसवाई कॉलेज के समीप कतिपय तत्वों ने दो छात्र अतुल, अमन सहित पिकअप चालक देवेन्द्र को चाकू से गोद कर सोमवार को घायल कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंचे मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने एक आरोपी मोहन महतो को हिरासत में लिया.
वहीं घायलों को सदर एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया. पिकअप चालक देवेन्द्र यादव की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि आइटीआइ मोहल्ला में आरएलएसवाइ कॉलेज के बीए पार्ट वन का छात्र अतुल कुमार अपने रूम में सोया हुआ था, इसी बीच आइटीआइ के अनिल यादव, दिनेश महतो, मोहन महतो, राजराम, भगवान, रामजी पटेल सहित दस अज्ञात लोग आये. छात्र का मुंह बांध कर हजारी के तरफ ले जाने लगे. छात्र किसी तरह उनके चंगुल से छूटते हुए शोर मचाने लगा.
छात्र की आवाज सुन कर आप-पास के स्थानीय लोग आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की. तभी सभी आरोपित छात्र को आरएलएसवाइ के कैंपस में घुस गये. लोगों की हल्ला सुन कॉलेज परिसर में समान गिराने आये सुगौली थाना के गुदरा के पिकअप चालक देवेंद्र यादव व छात्र अमन कुमार दौड़ा. लोगों से घिरता देख मोहन महतो ने छात्र अतुल, अमन व पिकअप चालक को चाकू मार दी. मोहन को लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. जबकि अन्य लोग भागने में सफल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement