Advertisement
जाम : सड़क पर उतरे बानूछापर के युवक
बेतिया : मालवाहक ट्रकों की आवाजाही नहीं रूकने से सोमवार को फिर बानूछापर के युवक सड़क पर उतर गये. प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सभी ने डीएओ कार्यालय के सामने स्टेशन चौक-छावनी मार्ग में संतकबीरनगर रोड को जाम कर दिया. टायर जलाकर युवकों ने जमकर हंगामा किया. इससे चौतरफा ट्रकों व वाहनों की लंबी […]
बेतिया : मालवाहक ट्रकों की आवाजाही नहीं रूकने से सोमवार को फिर बानूछापर के युवक सड़क पर उतर गये. प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सभी ने डीएओ कार्यालय के सामने स्टेशन चौक-छावनी मार्ग में संतकबीरनगर रोड को जाम कर दिया. टायर जलाकर युवकों ने जमकर हंगामा किया. इससे चौतरफा ट्रकों व वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
सड़क जाम की खबर सुनते ही बानूछापक ओपी प्रभारी प्रमोद प्रसाद मौके पर पहुंचे. नाराज लोगों को समझा-बुझाया. लेकिन युवक अपनी मांग पर अड़े हुए थे. सभी का कहना था कि एसडीएम मौके पर आकर उनकी समस्या सुने और समाधान कराये. काफी देर तक हंगामा करने के बाद ओपी प्रभारी के आश्वासन पर सभी माने.
कई बार दे चुके हैं ज्ञापन
ओपी प्रभारी के इस आश्वासन पर कि उनकी मांगे पूरी होगी सुनते ही नाराज लोग भड़क गये. शिकायती लहजे में कहा कि सर, कई बार ज्ञापन दिया गया है. डीएम से भी शिकायत की गयी है. आज तक तो कोई कार्यवाही नहीं हुई. सड़क जाम कर प्रदर्शन न करें तो क्या करें? बाकी सभी रास्ता तो आजमां चुके हैं. मौके पर संदीप श्रीवास्तव, अभिनंदन पांडेय, सोनू राय, अखिलेश सिंह, सुधांशु मिश्र, राहुल सम्राट मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement