Advertisement
लगेगा कैंप, वोटर लिस्ट में आज जोड़वायें नाम
बेतिया : कलर इपिक बनवाने की प्रक्रिया अब और आसान हो गयी है. अगर, आपका ब्लैक एंड व्हाइट इपिक खो गया है तो उसके लिए एक लिखित घोषणा देते हुए मतदाता से संबंधित संपूर्ण विवरण देना होगा. तभी कलर इपिक का निर्माण होगा. इसकी जानकारी उप निर्वाचन पदाधिकारी अरविंद कुमार झा ने दी. उन्होंने बताया […]
बेतिया : कलर इपिक बनवाने की प्रक्रिया अब और आसान हो गयी है. अगर, आपका ब्लैक एंड व्हाइट इपिक खो गया है तो उसके लिए एक लिखित घोषणा देते हुए मतदाता से संबंधित संपूर्ण विवरण देना होगा. तभी कलर इपिक का निर्माण होगा. इसकी जानकारी उप निर्वाचन पदाधिकारी अरविंद कुमार झा ने दी. उन्होंने बताया कि पहले पुराना इपिक जमा करना अनिवार्य था. लेकिन विभाग इसकी अनिवार्यता समाप्त कर दी है.
इधर डीएम लोकेश कुमार सिंह की अध्यक्ष में शुक्रवार को विकास भवन में निर्वाचन संबंधी बैठक हुई. शत प्रतिशत दोहरे नाम मतदाता सूची हटाने का निर्देश डीएम ने दिया. उप निवार्चन पदाधिकारी अरविंद झा ने बताया कि करीब 80 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है.
जल्द ही लक्ष्य पूरा कर लिया जायेगा. इस बैठक में डीडीसी जवाहर प्रसाद अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे.
सभी बूथों पर लगेगा कैंप
12 अप्रैल को सभी मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप का आयोजन किया जायेगा. कैंप के दौरान बीएलओ मतदाता सूची,चेक लिस्ट, नाम जोड़ने, हटाने व सुधार के फॉर्म भी लिये रहेंगे. सभी मतदाताओं के मोबाइल व आधार नंबर भी लिये जायेंगे. बीएलओ मतदाताओं के आधार व मोबाइल नंबर को फॉर्म भर कर 15 अप्रैल तक त्रृटिहीन प्रपत्र ब्लॉक में जमा करा देगे. ताकि 16 अप्रैल शत प्रतिशत मतदाताओं के सूची में मोबाइल व आधार नंबर इंट्री करा दी जाय.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement