Advertisement
पूरे दिन गुल रही बिजली
नरकटियागंज : शहर में गुरुवार पूरे दिन ब्लैक आउट जैसी स्थिति रही. बिजली तार बदले जाने के कारण शट डाउन से बिजली गुल रही. ऊपर से विद्युत पोल से लगे जनरेटर तार काट देने के कारण जनरेटर से सप्लाई व्यवस्था भी ठप हो गयी. दिन भर लोग इससे परेशान दिखे. इनवर्टर भी दोपहर तक जवाब […]
नरकटियागंज : शहर में गुरुवार पूरे दिन ब्लैक आउट जैसी स्थिति रही. बिजली तार बदले जाने के कारण शट डाउन से बिजली गुल रही. ऊपर से विद्युत पोल से लगे जनरेटर तार काट देने के कारण जनरेटर से सप्लाई व्यवस्था भी ठप हो गयी. दिन भर लोग इससे परेशान दिखे. इनवर्टर भी दोपहर तक जवाब दे गया. व्यवसायी, नौकरीपेशा, स्कूली बच्चे, कर्मचारी सभी इससे परेशानी रहे.
तार टांगने के क्रम में काटा जेनेरेटर का तार
तार टांगने के क्रम में बिजली मजदूरों ने विद्युत पोल से हो कर गये जेनरेटर के तारों को काट कर नीचे गिरा दिया़ इसके कारण जनरेटर संचालकों को अपना जेनरेटर बंद कर देना पड़ा़ बिजली आपूर्ति एवं जनरेटर के एक साथ बंद हो जाने से नगरवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा़
आकर्षण गायब
बिजली एवं जेनरेटर दोनों के एक साथ बंद हो जाने के कारण इसका असर बिजली आधारित व्यवसाय के साथ-साथ आम व्यवसायियों पर भी पड़ा. कंप्यूटर से संबंधित व्यवसाय हो या फिर बिजली पर निर्भर संस्थान सभी जगहों पर काम काज ठप सा दिखा. शाम के समय बिजली नहीं रहने से शोरूमों से आकर्षण गायब था.
इनवर्टर संग मोबाइल ने दिया जवाब
बिजली के साथ जनरेटर भी बंद हो जाने के कारण आम लोगों को भी कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा़ मोबाइल चार्ज कराने के लिए
लोग एक जगह से दूसरे जगह
भागते रहें़ वहीं कई लोगों के घरों में मोटर नहीं चलने के कारण पानी की भी समस्या रही़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement