Advertisement
हजारी पशु मेला ग्राउंड से खदेड़े गये अतिक्रमणकारी
बेतिया : बेतिया राज के हजारी पशु मेला ग्राउंड में एक बार फिर नये अतिक्रमणकारियों के हावी होने पर प्रशासन का कड़ा रुख दिखा. इस दौरान हजारी के पूर्वी व पश्चिमी छोर के लगभग एक दर्जन से ज्यादा झोपड़ियां हटाई गयी. सोमवार को पुलिस पदाधिकारियों ने देर शाम तक यह कार्रवाई की. वही कई अतिक्रमणकारियों […]
बेतिया : बेतिया राज के हजारी पशु मेला ग्राउंड में एक बार फिर नये अतिक्रमणकारियों के हावी होने पर प्रशासन का कड़ा रुख दिखा. इस दौरान हजारी के पूर्वी व पश्चिमी छोर के लगभग एक दर्जन से ज्यादा झोपड़ियां हटाई गयी. सोमवार को पुलिस पदाधिकारियों ने देर शाम तक यह कार्रवाई की.
वही कई अतिक्रमणकारियों ने हाल में राज की इस भूमि पर कब्जा के लिए बांस बल् ला भी हला दिया था. उसे भी उखाड़ कर पुलिस अपने साथ लेते गयी. इस कार्रवाई से काफी देर तक हजारी में अफरा-तफरी का माहौल रहा. यह कार्रवाई एसडीपीओ रामानंद कौशल के नेतृत्व में हुई. उन्होंने कहा कि राज की जमीन पर कब्जा जमाने वाले अतिक्रमणकारियों को चिहिंत कर कार्रवाई भी की जायेगी. मौके पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह समेत आधा दर्जन पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
आखिर रह जाती है चूक !
बेतिया राज के हजारी पशु मेला में अतिक्रमण हटाने के लिए अब तक दर्जनों बार कार्रवाई हो चुकी है. लेकिन कभी पुलिस सफल हो जाती हैं तो कभी अतिक्रमणकारी. परंतु अतिक्रमण का खेल बदस्तूर जारी रहता है. पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी अतिक्रमणकारियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करते है. राज प्रबंधन की ओर से भी इस जमीन को बचाने के लिए कोई कार्ययोजना तैयार नहीं है. इससे इस खाली जमीन पर लोग अपना कब्जा जमाने के लिए बेचैन रहते है. जैसे ही पुलिस की कार्रवाई शिथिल होती हैं अतिक्रमणकारी हावी हो जाते है. हाल यह हैं कि हजारी के आधे से ज्यादा जमीन आज अतिक्रमणकारियों के कब्जे में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement