19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इतिहास के उत्तर की जगह भोजपुरी तराना

इंटर के छात्र ने गाने के साथ परीक्षक से लगायी पास करने की गुहार बेतिया : ‘अखियां के सोझा जब-जब सुलोना प्यार होखेला, ना जाने काहे दिलवा बेकरार होखेला. मोरे अखियां के खुलते-खुलते इंतजार होखेला..भोजपुरी फिल्म के इस गाने के बोल भले ही लुभानेवाले हैं, लेकिन इन्हें जिस तरह से इंटर के एक छात्र ने […]

इंटर के छात्र ने गाने के साथ परीक्षक से लगायी पास करने की गुहार
बेतिया : ‘अखियां के सोझा जब-जब सुलोना प्यार होखेला, ना जाने काहे दिलवा बेकरार होखेला. मोरे अखियां के खुलते-खुलते इंतजार होखेला..भोजपुरी फिल्म के इस गाने के बोल भले ही लुभानेवाले हैं, लेकिन इन्हें जिस तरह से इंटर के एक छात्र ने अपनी उत्तर पुस्तिका पर लिखा.
उससे कॉपी जांच रहे शिक्षकों को ठहाका लगाने पर मजबूर कर दिया. साथ ही ये सोचने पर भी, हम किधर जा रहे हैं. शिक्षा का क्या स्तर रह गया है. बोर्ड की परीक्षा को छात्र किस गंभीरता से लेते हैं? मामला बेतिया के एक मूल्यांकन केंद्र पर सामने आया, लेकिन इनका अंत यही नहीं है.
कई और ऐसे वाकये सामने आये, जो हमारी शिक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़ा करते हैं. जैसे एक छात्र ने उत्तर पुस्तिका में अपना मोबाइल नंबर लिख दिया, ताकि कॉपी जांचनेवाला शिक्षक उससे बात करे और वो उससे खुद को पास करने की गुहार लगाये. बदले में शिक्षक को मोबाइल में मनचाही रकम का रिचार्ज करवा दे.
ऐसे ही एक और मामला सामने आया, जिसमें उत्तर पुस्तिका में पांच सौ का नोट लगा दिया गया. अंत यही नहीं था, एक छात्र ने अपनी उत्तर पुस्तिका में कॉपी जांचनेवाले शिक्षक के लिए धमकी भरे शब्द लिखे थे. फेल करने पर देख लेने की धमकी दी थी. इधर, जिस छात्र ने भोजपुरी का गाना लिखा था. उसने अंत में ओइम लिखा और खुद को पास करने की गुहार शिक्षक से लगायी थी.
इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें छात्रों की ओर से उत्तर की जगह पर अलग-अलग चीजें उत्तर पुस्तिका में लिखी गयी हैं, लेकिन इस बार जिस तरह से एक दिन में कई कापियों में ऐसा देखने को मिल रहा है, उसने सवाल जरूर खड़े किये हैं. शिक्षाविद इसे बदले माहौल का नतीजा मान रहे हैं. इनका कहना है कि हम जिस तरह का समाज बना रहे हैं, जैसे शैक्षणिक मूल्यों में गिरावट आ रही है. उसमें इस तरह का क्या, इससे भी हस्यास्पद बातें सामने आये, तो आश्चर्य नहीं होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें