Advertisement
फरियादियों को दौड़ाया तो नपेंगे थानेदार : एसपी
बेतिया : पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार शाह ने कहा कि थाना में फरियाद लेकर आये फरियादियों न्याय दिलाना होगा. अगर थानेदार उन्हें बेवजह दौड़ाते हैं,तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इतना हीं नहीं अधिकांश मामले को स्थानीय स्तर पर हीं सुलझाना होगा. ताकि पुलिस के प्रति आमलोगों का विश्वास बढ़े.साथ हीं पुलिस पदाधिकारियों को […]
बेतिया : पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार शाह ने कहा कि थाना में फरियाद लेकर आये फरियादियों न्याय दिलाना होगा. अगर थानेदार उन्हें बेवजह दौड़ाते हैं,तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इतना हीं नहीं अधिकांश मामले को स्थानीय स्तर पर हीं सुलझाना होगा. ताकि पुलिस के प्रति आमलोगों का विश्वास बढ़े.साथ हीं पुलिस पदाधिकारियों को उनके वर्तमान कार्य शैली में सुधार लगाने का निर्देश दी गयी.
शनिवार को पुलिस कार्यालय में मासिक आपराधिक बैठक में एसपी ने कही. एसपी ने लंबित कांड़ों के अनुसंधान में तेजी लाने, अपराध व अपराधियों पर लगाम कसने, पुलिस गश्त बढ़ाने, अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने, अवैध शराब के धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया .कहा कि अगर ऐसा होता है,तो संबंधित थानाध्यक्षों की जवाबदेही होगी. संबंधित थानाध्यक्षों को लाइन हाजिर किया जायेगा.
अपराध बैठक के दौरान कई थानाध्यक्षों को फटकार लगाते हुए सुधार करने का निर्देश दिया. बैठक में सदर एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल, मुख्यालय डीएसपी एनके सिंह, नरकटियागंज एसडीपीओ अमन कुमार, पुलिस निरीक्षक नवीन कुमार मिश्र, थानाध्यक्ष बैद्यनाथ चौधरी, विमलेन्दु कुमार, विनोद कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, चन्द्रभूषण शुक्ल, अश्वनी तिवारी, अवधेश कुमार, सुनील कुमार, राजेश झा, यूसूफ अंसारी,सम्राट दीपक, अजीत कुमार श्रीवास्तव,ओपी प्रभारी ओपी चौहान, प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement