Advertisement
टीम को देखते ही डॉक्टर फरार
बेतिया/बैरिया : संत घाट चौक स्थित जिन्नत हेल्थ केयर में स्वास्थ्य विभाग की टीम के मंगलवार को पहुंचते ही नर्सिग होम के चिकित्सक व कर्मी फरार हो गये. यहां न ऑपरेशन थियेटर (ओटी) ऑपरेशन करने के साधन. छापेमारी टीम ने चार महिला व एक पुरुष को ऑपरेशन के बाद बेड पर लेटाया गया था. इन […]
बेतिया/बैरिया : संत घाट चौक स्थित जिन्नत हेल्थ केयर में स्वास्थ्य विभाग की टीम के मंगलवार को पहुंचते ही नर्सिग होम के चिकित्सक व कर्मी फरार हो गये. यहां न ऑपरेशन थियेटर (ओटी) ऑपरेशन करने के साधन.
छापेमारी टीम ने चार महिला व एक पुरुष को ऑपरेशन के बाद बेड पर लेटाया गया था. इन मरीजों की देख भाल के लिए भी कोई नर्सिग होम की कर्मी नहीं था. छापा दल ने इन सभी मरीजों को सदर अस्पताल में भरती कराया. मरीजों के सदर अस्पताल चले जाने के बाद टीम ने नर्सिग होम सील कर दिया. वहीं टीम के सदस्यों ने बैरिया थाना में उक्त नर्सिग होम के संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. छापेमारी टीम में एसीएमओ नंद कुमार व मेडिकल विभाग के लोग शामिल थे. इस दौरान नर्सिग होम से भारी मात्र में चिकित्सा के उपकरण भी जब्त किये गये.
डॉक्टर की पत्नी ने खोला राज
नर्सिग होम के संचालक डा. एन अंसारी की पत्नी तमन्ना ने ही उसके अवैध नर्सिग होम का खुलासा किया था. तमन्ना खातून ने डीएम को आवेदन देकर बताया था कि उसके पति अवैध नर्सिग होम चलाते है. बड़ा से बड़ा ऑपेरशन लोगों की जान केसाथ खिलवाड़ करते हुए कर देते है. पत्नी की इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने कार्रवाई का निर्देश दिया था.
जिन्नत हेल्थ केयर के संचालक सह डॉक्टर एन अंसारी डॉक्टर बनने से पहले कंपाउंडर थे. रातों रात अंसारी कंपाउंडर से डॉक्टर बन गये ये सभी इसी बात की सोच में है. सूत्रों के अनुसार, नरकटियागंज के शिवगंज मुहल्ला में एक डॉक्टर के यहां अंसारी कंपाउंडर का काम काफी दिनों से करता आ रहा था. एका-एक इधर कुछ दिनों पहले बेतिया आ कर संत घाट में अपना नर्सिग होम ही खोल दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement