23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गूंजी शहनाई, एक-दूजे के हुए 16 जोड़े

लौरिया : शहनाई गूंज रही थी. मंडप सजा था. प्रखंड मुख्यालय के साहू जैन स्टेडियम की छटा देखते ही बनती थी.16 कन्या दुल्हन की रूप में सज-धज कर तैयारी बैठी थी. इंतजार बरात का था. गांव वाले स्वागत की तैयारी में जुटे थे. मौका था सामूहिक विवाह समारोह का. इसमें वर-वधु को आशीर्वाद देने के […]

लौरिया : शहनाई गूंज रही थी. मंडप सजा था. प्रखंड मुख्यालय के साहू जैन स्टेडियम की छटा देखते ही बनती थी.16 कन्या दुल्हन की रूप में सज-धज कर तैयारी बैठी थी. इंतजार बरात का था. गांव वाले स्वागत की तैयारी में जुटे थे.
मौका था सामूहिक विवाह समारोह का. इसमें वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए क्षेत्र के सांसद सतीशचंद्र दूबे, विधायक सह पूर्व मंत्री विनय बिहारी, विधायक प्रदीप सिंह, पूर्व प्रमुख शंभु तिवारी सहित जिले के कई नामचीन हस्तियां मौजूद थे. सामूहिक विवाह कमेटी लौरिया के संस्थापक स्व. अशर्फी प्रसाद ने आठ साल पूर्व विवाह शुरू कराया था. इस शादी में प्रखंड के महिला एवं पुरुष शामिल रहे. करीब 20 हजार से अधिक लोगों के उपस्थिति में विवाह संपन्न हुआ.
वहां कोई ऐसा व्यक्ति नहीं था जो विदाई के वक्त रोया नहीं हो. सबसे पहले कमेटी के सदस्यों ने वर पक्ष का स्वागत किया. जलपान के बाद बाजे-गाजे के बरात स्टेडियम से सज-धज कर निकला तथा प्रखंड मुख्यालय के सभी चौक-चौराहा होते हुए पुन: स्टेडियम पहुंचा. स्टेडियम में उपस्थित भीड़ के समक्ष जयमाला संपन्न हुई.
आचार्य ने करायी शादी मौलवी ने निकाह
विवाह में एक ही मंडप में हिंदू रीति से विवाह कराया गया तो उसी मंडप में मौलवी ने निकाह कराया. 15 हिंदू कन्याओं को आचार्य रामायण शर्मा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चरण से शादी संपन्न कराया गया.तो वहीं मौलाना कुदरतुल्लाह शह इमाम द्वारा एक मुसलिम कन्या का निकाल संपन्न कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें