बेतिया : मुफस्सिल थाना के पूर्वी करगहिया में गृहस्वामी भिखन यादव ने चोर को चोरी गयी समान के साथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. गिरफ्तार चोर पूर्वी करगहिया के सुंदर राम का पुत्र सूरज कुमार व हीरालाल साह का पुत्र अनिल कुमार बताया गया है.
थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि भिखम यादव के घर से चोरों ने होली के दिन 6 मार्च को दो पंखे की चोरी कर ली. गृहस्वामी ने गांव में चोरी गये समान की छानबीन की. इसी बीच पता चला कि दोनों के घर चोरी गये पंखा है. भिखन यादव ने अन्य ग्रामीणों के साथ दोनों को पकड़ा.