25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

47 चार्जशीटेड पर चलेगा स्पीडी ट्रायल

बेतिया : पुलिस ने देश की अर्थव्यवस्था को खोखला करने वाले जालसाजों पर स्पीडी ट्रायल चलाने की बात कही है. इस दिशा में 21 जाली नोट कारोबारियों समेत 47 के खिलाफ विवेचना के बाद कोर्ट में स्पीडी ट्रायल के लिये चार्जशीट दाखिल किया गया है. ताकि इन्हें न्यायालय से जल्द सजा दिलायी जा सके. पुलिस […]

बेतिया : पुलिस ने देश की अर्थव्यवस्था को खोखला करने वाले जालसाजों पर स्पीडी ट्रायल चलाने की बात कही है. इस दिशा में 21 जाली नोट कारोबारियों समेत 47 के खिलाफ विवेचना के बाद कोर्ट में स्पीडी ट्रायल के लिये चार्जशीट दाखिल किया गया है. ताकि इन्हें न्यायालय से जल्द सजा दिलायी जा सके.

पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार शाह ने बताया कि जिले में जाली नोट के कारोबार में लगातार पांच वर्षों से लगे कुल 21 धंधेबाजों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही थी. इन कारोबारियों समेत कुल 47 अपराधियों के खिलाफ कोर्ट के चार्जशीट दाखिल की गयी है. कोर्ट में मामला स्पीडी ट्रायल के तहत चलेगा. असर होगा कि इन्हें जल्द सजा मिलेगी.

* क्या है स्पीडी ट्रायल
विवेचना के बाद पुलिस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करती है. ऐसे में कई मामले वर्षों कोर्ट में लंबित रहते हैं और सजा दिलाने में देरी होती है. स्पीडी ट्रायल के तहत हर दूसरे दिन इस मामले की सुनवाई होती है. तीन माह के भीतर ही अपराधी पर सजा का ऐलान कोर्ट से कर दिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें