बेतिया : पुलिस ने देश की अर्थव्यवस्था को खोखला करने वाले जालसाजों पर स्पीडी ट्रायल चलाने की बात कही है. इस दिशा में 21 जाली नोट कारोबारियों समेत 47 के खिलाफ विवेचना के बाद कोर्ट में स्पीडी ट्रायल के लिये चार्जशीट दाखिल किया गया है. ताकि इन्हें न्यायालय से जल्द सजा दिलायी जा सके.
पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार शाह ने बताया कि जिले में जाली नोट के कारोबार में लगातार पांच वर्षों से लगे कुल 21 धंधेबाजों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही थी. इन कारोबारियों समेत कुल 47 अपराधियों के खिलाफ कोर्ट के चार्जशीट दाखिल की गयी है. कोर्ट में मामला स्पीडी ट्रायल के तहत चलेगा. असर होगा कि इन्हें जल्द सजा मिलेगी.