30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोलेरो लिफ्टर गिरोह का परदाफाश

विभिन्न थाना क्षेत्र से चुरायी गयी तीन बोलेरो बरामद बेतिया : बोलेरो चोरों के एक बड़े गिरोह का बेतिया पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की तीन बोलेरो बरामद की गयी है. पुलिस का दावा है कि यह चारों शातिर किस्म के […]

विभिन्न थाना क्षेत्र से चुरायी गयी तीन बोलेरो बरामद
बेतिया : बोलेरो चोरों के एक बड़े गिरोह का बेतिया पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की तीन बोलेरो बरामद की गयी है. पुलिस का दावा है कि यह चारों शातिर किस्म के अपराधी है और बोलेरो चोरी करने में माहिर हैं. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी सौरभ कुमार शाह ने इस गिरोह का खुलासे का दावा किया.
एसपी ने बताया कि 15 मार्च को जगदीशपुर थाना क्षेत्र के एक बोलेरो चोरी होने के बाद गुप्त सूचना मिली कि जिले में बोलेरो चोरों का गिरोह सक्रिय है. इसके लिये डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. 17 मार्च को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मछली लोक के पास बगीचे में कुछ लोग एक बोलेरो गाड़ी के पास दिखे. जो पुलिस टीम को देखते ही भागने लगे. इसमें से दो पुलिस ने दो लोगों को दौड़ा कर गिरफ्तार कर लिया.
जिनकी पहचान सिरसिया ओपी थाना के सिरसिया विश्वास निवासी विजय प्रसाद के पुत्र रामबाबू पाल और दीपक पटेल के पुत्र विवेक पटेल के रूप में हुई. दोनों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गयी. इनके पूछताछ के आधार पर पुलिस ने छपरा जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के इनायतपुर गांव सुरेन्द्र साह के घर छापेमारी कर इसके कब्जे से चोरी की एक बोलेरो बरामद की. सुरेन्द्र साह के बयान के आधार पर पंखरुखी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव से एक लाल रंग की बोलेरो बरामद की गयी. जो सुप्रिया रोड बेतिया से चोरी हुई थी.
गिरफ्तार सुरेन्द्र साह से मिली जानकारी के आधार पर पंखरूखी थाना क्षेत्र से ही गैराज मालिक हृदयालाल शर्मा को गिरफ्तार किया गया. जिसने चोरी की तीन बोलेरो का स्वरूप बदलकर उसे बाहर भेजने की बात स्वीकारी. एसपी ने बताया कि चोरी की तीन बोलेरो के साथ इन चारों को गिरफ्तार किया गया है. शेष बरामदगी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है.
छापेमारी के दौरान नगर थानाध्यक्ष विमलेन्दू कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, कालिबाग थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान, शनिचरी ओपी थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा, सिरसिया ओपी थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी, गौनाहा थानाध्यक्ष चन्द्रभूषण शुक्ला, कंगली थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सुमन आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें