Advertisement
गहमागहमी के बीच हुआ सैरातों का डाक
मैनाटांड़ : अंचल क्षेत्र के दर्जनाधिक सैरातों की खुली डाक अंचल कार्यालय मैनाटांड़ में मंगलवार को हुई. इस दौरान प्रशासन द्वारा सुरक्षा का खासा इंतजाम किया गया था. अंचलाधिकारी राजकिशोर प्रसाद शर्मा ने बताया कि सैरातों की डाक में कहीं से कोई गड़बड़ी न हो जाय इसके लिए सत फीसदी पारदर्शिता बरती गयी है. साथ […]
मैनाटांड़ : अंचल क्षेत्र के दर्जनाधिक सैरातों की खुली डाक अंचल कार्यालय मैनाटांड़ में मंगलवार को हुई. इस दौरान प्रशासन द्वारा सुरक्षा का खासा इंतजाम किया गया था. अंचलाधिकारी राजकिशोर प्रसाद शर्मा ने बताया कि सैरातों की डाक में कहीं से कोई गड़बड़ी न हो जाय इसके लिए सत फीसदी पारदर्शिता बरती गयी है.
साथ ही बताया कि बस्ठा बाजार, द्वारिका प्रसाद 40 हजार 950 रुपये में लिये. वहीं मैनाटांड़ मेला अनूप कुमार को 16 हजार 200 रुपये में दिया गया. वहीं कई फलकरों मेला व खरूबल का भी डाका हुआ. सीओ ने बताया कि विभिन्न सैरातों का डाक अभी नहीं हुआ है. उसका डाक फिर अगली तिथि को नियमानुसार करायी जायेगी. मौके पर थानाध्यक्ष रफिकुर्रहमान, सीआइ राधेश्याम यादव, नाजीर लालबाबू महतो, रामाकांत राम, ब्रजेश कुमार, मुखिया सूर्य प्रसाद आदि मौजूद रहे .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement