Advertisement
स्टेशन किसी भी रास्ते से जायें, खाने पड़ेंगे हिचकोले
बेतिया : स्थानीय रेलवे स्टेशन से बाहर निकलते ही महसूस होता है कि हम सुविधाहीन शहर में उतर चुके हैं. शहर को रेलवे स्टेशन से जोड़ने वाली सड़क खस्ताहाल है. हालत यह है कि आप किसी भी रास्ते रेलवे स्टेशन आये या फिर वापस जायें, हिचकोले खाना तय है. बता दें कि स्थानीय रेलवे स्टेशन […]
बेतिया : स्थानीय रेलवे स्टेशन से बाहर निकलते ही महसूस होता है कि हम सुविधाहीन शहर में उतर चुके हैं. शहर को रेलवे स्टेशन से जोड़ने वाली सड़क खस्ताहाल है. हालत यह है कि आप किसी भी रास्ते रेलवे स्टेशन आये या फिर वापस जायें, हिचकोले खाना तय है. बता दें कि स्थानीय रेलवे स्टेशन चौक से बानू छापर, दुसैय्या और शहर को आने वाली तीनों सड़क जजर्र हो चुकी है.
इस मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढ़े बन गये हैं. गिट्टियां उखड़ चुकी हैं. नतीजा आये दिन बाइक सवार गिर कर चोटिल हो रहे हैं. बावजूद इसके सड़क की मरम्मत की दिशा में कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है. स्टेशन अधीक्षक बच्च राम का कहना है कि जो भी सड़कें रेलवे की भूमि में है, उसके मरम्मत के लिये पत्र लिखा गया है.
रेल के जीएम का दौरा आज
हाजीपुर जोन के रेलवे महाप्रबंधक सोमवार को बेतिया रेलवे स्टेशन के दौरे पर आयेंगे. इसको लेकर लोगों की उम्मीदें बढ़ गयी हैं. शहर के राजेश गुप्ता, रमाशंकर, संदीप ने बताया कि जीएम सबसे पहले सड़क मरम्मत की दिशा में पहल करें. यह सबसे बड़ी समस्या है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement