21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदसलूकी पर चुप्पी नहीं, करें पलटवार

बगहा : शनिवार को महिला सशक्तीकरण पखवारा 2015 महिलाओं और बालिकाओं पर होने वाले अपराध को रोकने को लेकर कानूनी सलाह का एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया. कार्यशाला का आयोजन प्लस टू प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय बगहा में हुआ. कार्यशाला के मुख्य अतिथि एसपी शफीउल हक ने कहा कि महिलाओं पर कई तरह के […]

बगहा : शनिवार को महिला सशक्तीकरण पखवारा 2015 महिलाओं और बालिकाओं पर होने वाले अपराध को रोकने को लेकर कानूनी सलाह का एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया.

कार्यशाला का आयोजन प्लस टू प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय बगहा में हुआ. कार्यशाला के मुख्य अतिथि एसपी शफीउल हक ने कहा कि महिलाओं पर कई तरह के अपराध होते हैं. ट्रेन, बस आदि में सफर करते वक्त तो कभी स्कूल जाने के रास्ते में उसे शोषित करने की कोशिश होती है. इसके अतिरिक्त महिलाएं घरेलू हिंसा का भी शिकार होती है. कई बार महिलाओं को भावनात्मक ढंग से प्रभावित कर विकृत मानसिकता के अपराध उन्हें शोषण का शिकार बनाते हैं. सो, इन सारी परिस्थितियों में महिलाओं को स्वयं जागरूक होने की आवश्यकता है. जब तक महिलाएं स्वयं जागरूक नहीं होंगी, ऐसे अपराधों को नहीं रोका जा सकेगा.

हालांकि महिलाओं पर होने वाले उत्पीड़न व अपराध से बचाव के लिए प्रशासन हमेशा तत्पर है. स्कूली छात्रओं को समझ से काम लेना होगा. विद्यालय आने-जाने के क्रम में किसी तरह की बदसलूकी की वारदात हो तो लोक लाज की वजह से उसे दबाने के बजाय पुलिस से शिकायत करनी चाहिए. आपकी शिकायत नहीं करने से आरोपित का मनोबल बढेगा. वह आपकी किसी अन्य सहेली को शोषित कर सकता है. इस लिए जब भी इस तरह की वारदात हो तुरंत पुलिस को सूचित करें. भरसक प्रयास करें कि अकेले सफर नहीं करें. किसी भी अपरिचित व्यक्ति को अपना फोटो व मोबाइल नंबर नहीं दे. कार्यशाला में मौजूद छात्रओं को महिला थाना समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों का मोबाइल नंबर नोट कराया गया. मौके पर एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा, नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र राम, महिला थाने के थानाध्यक्ष जितेंद्र महतो, महिला सब इंस्पेक्टर वेलरी फ्रैंक , राजकुमारी तथा प्रधानाध्यापक केदारनाथ चौबे, शिक्षक पुरुषोत्तम कुमार, कौसर आलम, अमरेंद्र श्रीवास्तव, मुकेश कुमार, चंद्रभान तिवारी सहित विद्यालय की छात्रएं उपस्थित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें