Advertisement
वर्चस्व को लेकर भिड़े दो गुट, 50 राउंड फायरिंग
मैनाटांड़/गौनाहां : दोहरम नदी के तट पर बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर हुए विवाद में गुरुवार को 50 राउंड से ज्यादा गोलियां चलीं. ठेकेदार शेख मूसा व मुस्तफा के बीच हुई फायरिंग व मारपीट की घटना में लगभग एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. वहीं गोली लगने से गंभीर रूप से घायल […]
मैनाटांड़/गौनाहां : दोहरम नदी के तट पर बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर हुए विवाद में गुरुवार को 50 राउंड से ज्यादा गोलियां चलीं. ठेकेदार शेख मूसा व मुस्तफा के बीच हुई फायरिंग व मारपीट की घटना में लगभग एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. वहीं गोली लगने से गंभीर रूप से घायल बरवा बरौली के शौकत अली की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से 315 बोर की पांच व 12 बोर का एक कारतूस बरामद किया है. घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने क्षेत्र को सील कर छापेमारी कर रही है. वहीं, घायलों को नरकटियागंज अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया है.
बताया जाता है कि बरवा बरौली के शेख मूसा व मानपुर के मुस्तफा के बीच गुरुवार को बालू घाट पर खनन को लेकर तू-तू मैं-मैं शुरू हुई. देखते ही देखते दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गयी. इतने में दोनों के समर्थक हथियार व डंडा लेकर घटनास्थल पर जमा हो गये. फिर दोनों ओर से गोली चलने लगी, जिसमें एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये.
क्या है मामला
शेख मूसा व मुस्तफा को दोहरम नदी के बालू घाटों का पट्टा मिला हुआ है. लेकिन इस क्षेत्र के घाटों से सटे रैयती व वन विभाग की जमीन है, जिसमें भी ये लोग अवैध रूप से खनन करते हैं. अवैध खनन को लेकर ही दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ था. वन विभाग व रैयती जमीन के साथ पट्टा में मिले घाटों की जमीन का चिह्न्ति नहीं होना इस विवाद का कारण है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement