Advertisement
बाइक लूट का सरगना लड्डू खान गिरफ्तार
बेतिया : नौतन थाना के खड्डा स्टेडियम के समीप पूर्व उपमुखिया बाइक लूट कांड समेत दर्जनों लूट का आरोपी सरगना लड्डू खां को पुलिस ने सोमवार को धर दबोचा. लड्डू की गिरफ्तारी मुफस्सिल थाना से सटे मंशा टोला गांव से हुई. एसडीपीओ रामानंद कौशल नले बताया कि सनसरैया गांव निवासी शमसूल जमा का पुत्र लड्डू […]
बेतिया : नौतन थाना के खड्डा स्टेडियम के समीप पूर्व उपमुखिया बाइक लूट कांड समेत दर्जनों लूट का आरोपी सरगना लड्डू खां को पुलिस ने सोमवार को धर दबोचा. लड्डू की गिरफ्तारी मुफस्सिल थाना से सटे मंशा टोला गांव से हुई. एसडीपीओ रामानंद कौशल नले बताया कि सनसरैया गांव निवासी शमसूल जमा का पुत्र लड्डू खां है. अब तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र सहित पूर्वी चंपारण से भी दर्जनों बाइक उड़ा चुका है.
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली की लड्डू मंशा टोला गांव में आया हुआ है. सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. छापेमारी में मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह,नौतन थानाध्यक्ष युसूफ अंसारी शामिल थे. जानकारी के अनुसार, 7 फरवरी की रात नौतन थाना क्षेत्र में खड्डा स्टेडियम के समीप एक बाइक लूट की घटना घटी. इस लूट में ग्रामीणों ने अरबाज नामक लुटेरा को धर दबोचा था. अरबाज के निशानदेही पर तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई. इसमें सन सरैया के मोहम्मद नेजाम,अस्फाक खां, अली शेर खां शामिल थे. उक्त गिरफ्तार अपराधियों ने बताया था कि वे लोग लड्डू खां के गिरोह के लिए बाइक लूट काम करते है.
सोनू के घर से बाइक भेजी जाती है नेपाल
नगर के नाजनीन चौक के रहने वाले सोनू का आवास ही लूट व चोरी की बाइक का असली ठिकाना है. पुलिस को दिये बयान में लड्डू खां ने बताया है कि नाजनीन चौक के सोनू के घर सभी बाइक को रखा जाता था. फिर समय देख कर इसे पिकअप भान के सहारे नरकटियागंज के रास्ते नेपाल भेज दिया जाता था. एसडीपीओ ने बताया कि नाजनीन चौक के सोनू की भी तलाश पुलिस कर रही है. जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी कर ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement