Advertisement
भूमि विवाद में अधेड़ की हत्या
रामनगर(बगहा) : नौकाटोला महुई गांव में भूमि विवाद को लेकर एक अधेड़ की हत्या कर दी गयी है. 65 वर्षीय कालीम का शव सोमवार की सुबह गन्ना के खेत से बरामद किया गया. शव मिलने के साथ हीं पूरे गांव में सनसनी फैल गयी. शव को लेकर मृतक के परिजन एवं अन्य ग्रामीण प्रदर्शन करने […]
रामनगर(बगहा) : नौकाटोला महुई गांव में भूमि विवाद को लेकर एक अधेड़ की हत्या कर दी गयी है. 65 वर्षीय कालीम का शव सोमवार की सुबह गन्ना के खेत से बरामद किया गया. शव मिलने के साथ हीं पूरे गांव में सनसनी फैल गयी. शव को लेकर मृतक के परिजन एवं अन्य ग्रामीण प्रदर्शन करने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कोशिश करने लगी तो परिजनों ने विरोध कर दिया.
परिजन घटना स्थल पर एसपी को बुलाने की मांग करने लगे. परिजनों ने आरोप लगाया कि रविवार को भूमि विवाद को लेकर मारपीट हुई थी.
थाने में केस भी दर्ज है. लेकिन पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. इस वजह से आरोपितों का मनोबल बढ़ गया और उन लोगों को शे. कालीम की हत्या कर शव को गóो के खेत में फेंक दिया. हालांकि मृतक के शरीर पर किसी तरह के कोई जख्म के निशान नहीं हैं. करीब पांच घंटे के मशक्कत के बाद मृतक के परिजन माने और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष मो अयूब ने बताया कि इस मामले में मृतक की पत्नी मैमुन नेशा के बयान पर नामजद लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. उल्लेखनीय है कि घराड़ी की जमीन को लेकर दो गुटों में लंबे समय से विवाद चल रहा है. इसी क्रम में रविवार को दोनों गुट में मारपीट भी हुई थी. मारपीट के इस मामले में शे कामील के आवेदन पर थाने में कांड दर्ज किया गया है. जिसमें उसी गांव के अख्तर हुसैन, इस्लाम, चुलबुल, रउफ, शहाबुन नेश, शहसा खातून एवं मुन्नी खातून नामजद हैं.
पुलिस अभी मारपीट के मामले के अनुसंधान करने हीं वाली थी कि रहस्मय ढंग से शे कालीम का शव बरामद हो गया. हत्या कैसे हुई इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है. पुलिस जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement