Advertisement
सात घरों में लगायी आग लाखों की संपत्ति राख
योगापट्टी (बेतिया) : प्रखंड के ओझवलिया गांव में असामाजिक तत्वों ने गुरुवार की रात में छह घरों में आग लगा दी. इस घटना में लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. आगजनी की इस घटना में संत महतो, धनेश महतो, नारायण महतो, राधेश्याम महतो, सुरेश प्रसाद व अनिरुद्ध प्रसाद के घर जल कर राख […]
योगापट्टी (बेतिया) : प्रखंड के ओझवलिया गांव में असामाजिक तत्वों ने गुरुवार की रात में छह घरों में आग लगा दी. इस घटना में लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. आगजनी की इस घटना में संत महतो, धनेश महतो, नारायण महतो, राधेश्याम महतो, सुरेश प्रसाद व अनिरुद्ध प्रसाद के घर जल कर राख हो गये.
इस दौरान एक लाख के गहने, 12 हजार नगद , कपड़ा व खाने-पीने का समान जल गया. हालांकि, किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. आगजनी के संबंध में संत महतो ने बताया कि वह अपने परिजनों के साथ खाना खा कर सोये हुए थे. इसी बीच करीब 12 बजे रात में उनके घर से आग की लपटें उठने लगीं. समान को छोड़ पहले सभी परिजनों को घर से बाहर निकाला.
आग की लपटें इतनी तेज थी कि ग्रामीण चाह कर भी उस पर काबू नहीं पा सके. देखते ही देखते छह और घर जल कर राख हो गये. ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर योगापट्टी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार दल-बल के साथ पहुंचे. उन्होंने बताया कि जल्द ही आगजनी के मामले से परदा हटा दिया जायेगा.
एक साथ चार जगहों पर लगायी आग
कतिपय तत्वों ने एक साथ चार जगहों आग लगायी. रात होने के बावजूद ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर आग पर काबू पा लिया. जिससे बड़ी घटना होते-होते बच गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement