25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाचा कह बुलाया फिर दाग दी गोली

बेतिया : चाचा-चाचा की आवाज सुन कर दवा व्यवसायी बबलू ने शायद यह नहीं सोचा था कि इस अपनापन के पीछे उसका कोई जान का दुश्मन है. नाजनीन चौक (रेड लाइट एरिया) के समीप बबलू मेडिकल हॉल के संचालक मोहम्मद बबलू मंगलवार को अपनी दुकान बंद कुछ आगे ही बढ़ा था कि उसे चाचा, चाचा […]

बेतिया : चाचा-चाचा की आवाज सुन कर दवा व्यवसायी बबलू ने शायद यह नहीं सोचा था कि इस अपनापन के पीछे उसका कोई जान का दुश्मन है.
नाजनीन चौक (रेड लाइट एरिया) के समीप बबलू मेडिकल हॉल के संचालक मोहम्मद बबलू मंगलवार को अपनी दुकान बंद कुछ आगे ही बढ़ा था कि उसे चाचा, चाचा की आवाज सुनायी पड़ी. आवाज देने वाले एक बाइक पर दो सवार युवक थे. जैसे अभी बबलू उनसे पूछने ही वाला था कि क्या है? तब तक बाइक सवार अपराधियों ने उस पर गोली चला दी. घटना के वक्त बबलू के साथ उसके बसवरिया निवासी ससुर जुबैर अहमद थे. घायल बबलू को देखने में सभी जुटे थे कि इसका फायदा उठाकर हमलावर मित्र चौक की ओर भाग निकले.
दवा व्यवसायी से पहले भी मांगी थी रंगदारी
दवा व्यवसायी मोहम्मद बबलू से अपराधियों ने पूर्व में रंगदारी की मांग कर चुके हैं. बबलू ने इसकी सूचना नगर थाना को भी दी थी. नगर थानाध्यक्ष विमलेंदू ने बताया कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई भी शुरू भी कर दी थी. पुलिस गश्त प्रतिदिन व्यवसायी के दुकान की ओर से भी गुजरती थी.
बूढ़ी मां व बेटे के नहीं रुक रहे आंसू
नया टोला निवासी स्वर्गीय नरूल होदा खां की बेवा हसीना खातून का बेटा बबलू दुकान से घर नहीं आ जाता. उसकी मां दरवाजे पर बैठ कर उसकी राह देखती रहती थी. मंगलवार के सर्द रात में जब मां को बेटे को गोली लगने की सूचना मिली.
वह तब से बेसुध हो गयी. अभी तक उसकी आंखों से आंसू सूखने की नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं बबलू के दो बेटे तौसीफ(8) व छोटा(6)जानू भी अपनी पिता की ऐसी हालत को देख कर भयभीत हो गये हैं.
गोलीकांड में डब्लू समेत दो पर प्राथमिकी
बेतिया. दवा व्यवसायी बबलू के बयान पर नगर थाना की पुलिस ने मंगलवार की देर संध्या दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की. प्राथमिकी में नाजनीन चौक निवासी मो. सरफुद्दीन उर्फ डबलू व एक अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नगर थानाध्यक्ष विमलेंदू ने बताया कि प्राथमिकी अभियुक्त डब्लू को नाजनीन चौक से ही गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि डबलू ने अभी तक इस घटना में संलिप्त अज्ञात अपराधी के नाम का खुलासा नहीं किया है. पुलिस अभी भी उससे पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें