Advertisement
क्राइम ब्रांच ने बेतिया से तीन जाली नोट तस्करों को दबोचा
बेतिया : दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने बुधवार को तीन जाली नोट तस्करों को दबोचा है. तीनों की गिरफ्तारी अलग-अलग थाना क्षेत्रों के उनके निवास स्थान से की गयी है. दिल्ली ले जाने के पूर्व सदर अस्पताल एमजेके में उनकी मेडिकल जांच करायी गयी.सदर अस्पताल अधीक्षक डॉ. अशोक कुमार चौधरी ने गिरफ्तार तस्करों की […]
बेतिया : दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने बुधवार को तीन जाली नोट तस्करों को दबोचा है. तीनों की गिरफ्तारी अलग-अलग थाना क्षेत्रों के उनके निवास स्थान से की गयी है.
दिल्ली ले जाने के पूर्व सदर अस्पताल एमजेके में उनकी मेडिकल जांच करायी गयी.सदर अस्पताल अधीक्षक डॉ. अशोक कुमार चौधरी ने गिरफ्तार तस्करों की मेडिकल जांच कराने की पुष्टि की है. सदर एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि दिल्ली में जाली नोट तस्करी से जुड़े मामले में दिल्ली पुलिस ने यह गिरफ्तारी की है.
पकड़े गये लोगों में योगापट्टी थाना क्षेत्र के शाही बाजार निवासी शंकर साह के पुत्र संदीप कुमार, नौतन थाना के तेलुआ निवासी पारस गुप्ता के पुत्र चंद्रिका प्रसाद व फागू राम के पुत्र हरीलाल शामिल हैं.
तीनों पर दिल्ली में अवैध रूप से जाली नोट का धंधा करने व इससे जुड़े कारोबारियों से साठगांठ रखने का आरोप है. बता दें कि शंकर साह का बड़ा बेटा दिलीप साह भी जाली नोट तस्करी में कई बार जेल जा चुका है. उस पर जिले के विभिन्न थानों सहित देश के अन्य राज्यों के थानों में जाली नोट से जुड़े मामलों में प्राथमिकी दर्ज है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement