23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंगनबाड़ी केंद्रों का होगा अपना भवन

बेतिया : आंगनबाड़ी केंद्रों का अपना भवन का सपना अब पूरा होने वाला है. क्योंकि विभाग ने इस दिशा में पहल तेज कर दी है. पूरे जिला में इसके लिए भवनहीन आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण के लिए जमीन की खोज शुरू कर दी गयी है. मंगलवार को सहायक समाहर्ता धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में […]

बेतिया : आंगनबाड़ी केंद्रों का अपना भवन का सपना अब पूरा होने वाला है. क्योंकि विभाग ने इस दिशा में पहल तेज कर दी है. पूरे जिला में इसके लिए भवनहीन आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण के लिए जमीन की खोज शुरू कर दी गयी है.
मंगलवार को सहायक समाहर्ता धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में सीडीपीओ की बैठक समाहरणालय के विकास भवन में हुई.
सहायक समाहर्ता ने सभी सीडीपीओ को जनवरी माह जमीन की उपलब्धता की सूची सीओ से संपर्क स्थापित कर जिला मुख्यालय में भेजने का निर्देश दिया. बाल विकास परियोजना के डीपीओ शशिकांत पासवान ने बताया कि अगर जिस क्षेत्र में सरकारी भूमि नहीं हैं,वहां किसी भूमि दाता से भी संपर्क स्थापित किया जायेगा.
ताकि शत प्रतिशत भवन निर्माण का कार्य पूरा कराया जा सके. भवन निर्माण पोषक क्षेत्र के मध्य में होना चाहिए. सबला योजना के तहत किशोरियों का अध्यतन सर्वे का भी निर्देश डीपीओ ने दिया. बैठक में मधुबनी व पिपरासी से 16 व ठकराहां से 21 आंगनबाड़ी केंद्र के जमीन की सूची उपलब्ध सीडीपीओ ने कराया.
बेतिया सीडीपीओ से स्पष्टीकरण
टीएचआर का वितरण नहीं करने तथा अनुपस्थित रहने के मामले में बेतिया सीडीपीओ से स्पष्टीकरण पूछा गया है. इसकी जानकारी डीपीओ शशिकांत पासवान ने दी. उन्होंने बताया कि बेतिया क्षेत्र में कई माह से टीएचआर का वितरण ठप है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें