17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों के विवाद में मारपीट, कई घायल

बेतिया : बच्चों के विवाद को लेकर शुक्रवार की संध्या मनुआपुल थाना क्षेत्र का शेखधुरवा गांव में दो गुटों के बीच तनाव फैल गया. इसबीच हुई पत्थरबाजी में दोनों गुटों के करीब एक दर्जन लोग बुरी तरह से घायल होने की सूचना है. इधर सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ रामानंद कौशल, नगर थानाध्यक्ष विमलेंदू, मुफस्सिल […]

बेतिया : बच्चों के विवाद को लेकर शुक्रवार की संध्या मनुआपुल थाना क्षेत्र का शेखधुरवा गांव में दो गुटों के बीच तनाव फैल गया. इसबीच हुई पत्थरबाजी में दोनों गुटों के करीब एक दर्जन लोग बुरी तरह से घायल होने की सूचना है.
इधर सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ रामानंद कौशल, नगर थानाध्यक्ष विमलेंदू, मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, मनुआपुल थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गये. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अन्य थाना को भी घटना स्थल बुला लिया. किसी तरह स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस व प्रशासन के अधिकारी लगे हुए है.
एएसपी अभियान राजेश कुमार व एसडीएम सुनील कुमार भी घटना स्थल पर कैंप किये हुए है. दोनों अधिकारियों ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है. गांव के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.
क्या है मामला
मनुआपुल थाना क्षेत्र के शेखधुरवा गांव में हुए दो गुटों के तनाव के कारण कई घटनाओं को जोड़ कर देख जा रहा है. एक गुट का कहना हैं कि राकेश राय का पुत्र अंकित राज अपने दरवाजे पर खेल रहा था. तभी दूसरे गुट के बाइक सवार कुछ युवक आये. जिनके बाइक से अंकित को चोट लग गयी. जिस पर मामला उलझ गया. वही दूसरे गुट की बात हैं कि गुरुवार को बैंडमिटन खेलने को लेकर विवाद हुआ था. शुक्रवार को सम्मी, अफरोज,रफी व वैश शादी का समान खरीदने बेतिया आ रहे थे. तभी दूसरे गुट के लोगों ने उनको घेर कर मारपीट की. जिसको लेकर दोनों गुट आपस भिड़ गये.
असामाजिक तत्वों पर होगी कड़ी कार्रवाई
एसडीपीओ रामानंद कौशल ने कहा कि घटना में शामिल असामाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है. गांव के लोग किसी भी तरह के अफवाह में नहीं पड़े. पुलिस का सहयोग करे. अफवाह फलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है. असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें