20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डब्लू हत्याकांड : लव एंगल था, तो क्यों नहीं सुलझी गुत्थी!

बेतिया : जय माता दी ट्रांसपोर्ट के मालिक टुन्ना ठाकुर के पुत्र नितेश उर्फ डब्लू हत्याकांड का एक पखवारा बीत गया है. लेकिन इस घटना के रहस्य से भी पुलिस परदा हटाने में नाकामयाब रही है. पुलिस के वरीय अधिकारियों ने इस घटना को प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग से जोड़ा था. एक वरीय अधिकारी ने […]

बेतिया : जय माता दी ट्रांसपोर्ट के मालिक टुन्ना ठाकुर के पुत्र नितेश उर्फ डब्लू हत्याकांड का एक पखवारा बीत गया है. लेकिन इस घटना के रहस्य से भी पुलिस परदा हटाने में नाकामयाब रही है. पुलिस के वरीय अधिकारियों ने इस घटना को प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग से जोड़ा था. एक वरीय अधिकारी ने तो घटना के बाद कहां भी था कि ‘हीरो व विलेन का फैसला कल’. लेकिन कौन हीरो कौन विलेन यह फैसला नहीं हो सका.
संदेह के आधार पर घटना से जुड़े कुछ लोगों को पुलिस ने चिह्न्ति भी किया. लेकिन पुलिस को एक-एक कर हिरासत में लिये गये सभी लोगों को छोड़ना पड़ा. इस घटना में बानूछापर से पुलिस ने एक लड़की को भी हिरासत में भी लिया था. पुलिस ने लड़की को इस घटना का मुख्य कारण मान कर अपना अनुसंधान शुरू शुरू किया था. लड़की से भी कई मामलों पर पूछताछ की गई. फिर भी हत्यारों तक पुलिस नहीं पहुंच सकी. आखिरकारकिसने नितेश की हत्या की और क्यों की? यह पहेली अभी भी बरकार है.
क्या था मामला
मृतक नितेश उर्फ डब्लू साठी के सतवरिया निवासी ट्रांसपोर्टर पुत्र टुन्ना ठाकुर का पुत्र था. जो राम लखन सिंह यादव कॉलेज में नगर के उज्जैन टोला में रह कर पढ़ता था. 13 दिसंबर की संध्या उसके डेरा के समीप एक गली में अपराधियों ने चाकू से गोद कर हत्या कर दी थी. जबकि परिवार वालों ने बताया था कि कुछ लोग उसे डेरा पर बुलाने के लिए आये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें