23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर परिषद सभापति की अग्रिम जमानत टली

बेतिया : नप सभापति जनक साह के शौचालय घोटाले में अग्रिम जमानत की तिथि सोमवार को टल गयी है. जिला जज शैलेंद्र कुमार पांडेय के न्यायालय में नप सभापति ने अग्रिम जमानत के लिए याचिका दाखिल की थी. लेकिन न्यायालय ने इस मामले में सुनवाई के लिए आठ जनवरी की तिथि निर्धारित की है. जानकारी […]

बेतिया : नप सभापति जनक साह के शौचालय घोटाले में अग्रिम जमानत की तिथि सोमवार को टल गयी है. जिला जज शैलेंद्र कुमार पांडेय के न्यायालय में नप सभापति ने अग्रिम जमानत के लिए याचिका दाखिल की थी. लेकिन न्यायालय ने इस मामले में सुनवाई के लिए आठ जनवरी की तिथि निर्धारित की है.
जानकारी के अनुसार, जिला जज ने इस मामले की सुनवाई के लिए पूर्व में कांड दैनिकी की मांग की थी. इधर इस मामले में गिरफ्तार पूर्व नप इओ वीरेंद्र कुमार के जमानत के मामले में भी सुनवाई की अगली तिथि 24 दिसंबर है. नप के शौचालय घोटाला में अभी तक मात्र दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. जिसमें एक अभियुक्त नप कर्मी विजय कुमार राउत हाई कोर्ट से जमानत पर है. जबकि अभी एक प्राथमिकी अभियुक्त संबोधित संस्था के संचालक जय कुमार सोनी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. अप्राथमिकी अभियुक्त नप सभापति जनक साह के गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उनके आवास पर भी छापेमारी कर चुकी है. लेकिन वे भी फरार चल रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें