13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंध्याकरण में लापरवाही को गठित होगा जांच दल

बेतिया : अब जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से बंध्याकरण शिविर की व्यवस्था दुरुस्त की जायेगी. सदर अस्पताल से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में लगने वाले शिविर पर सीधी नजर जिला स्वास्थ्य कार्यालय की होगी. सिविल सजर्न डॉ. गोपाल कृष्ण ने बंध्याकरण के दौरान मरीजों को हो रही परेशानी से निदान दिलाने के लिए […]

बेतिया : अब जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से बंध्याकरण शिविर की व्यवस्था दुरुस्त की जायेगी. सदर अस्पताल से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में लगने वाले शिविर पर सीधी नजर जिला स्वास्थ्य कार्यालय की होगी.
सिविल सजर्न डॉ. गोपाल कृष्ण ने बंध्याकरण के दौरान मरीजों को हो रही परेशानी से निदान दिलाने के लिए कार्य योजना बनाई है.
योजना के तहत जिला स्तर पर बंध्याकरण के लिए एक जांच दल का गठन करने की बात कही है. जांच दल शिविर के समय ऑन द स्पॉट जाकर जांच करेगी और आवश्यक कार्रवाई करेगी. इतना हीं नहीं टीम को शिविर के हर स्थिति से जिला कार्यालय को अवगत कराना होगा.
पुरुष नहीं ले रहे रुचि
जनसंख्या नियंत्रण में भले हीं महिलाएं रुचि ले रही है, लेकिन पुरुष इसमें खास रुचि नहीं ले रहे हैं. यही कारण है कि पूरे जिले में मात्र 113 पुरुष ही नसबंदी करा सके हैं.
इसमें बेतिया पीएचसी में 112 व नरकटियागंज पीएचसी में एक मरीज ने नसबंदी कराया है. वहीं जिले में अब तक 8078 महिलाओं का बंध्याकरण हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें